Coal India Limited: सरकारी कोयला कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के निवेशकों को बेहद बड़ी सौगात मिलने वाली है. कंपनी अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड अपने निवेशकों को देने जा रही है. वित्त वर्ष 2024 के लिए कोल इंडिया लिमिटेड 30 रुपये डिविडेंड पर शेयर (DPS) पेआउट अपने निवेशकों को दे सकती है. नुवामा ने कोल इंडिया लिमिटेड के डीपीएस एस्टीमेट्स में पहले के 20 रुपये से ज्यादा के संख्या आने का अनुमान लगाया जा रहा है जिसके आधार पर सालाना डिविडेंड यील्ड 21 फीसदी के आसपास हो सकती है.


कोल इंडिया को ट्रिपल फायदे मिलने की उम्मीद- नुवामा


वित्त वर्ष 2024 की दूसरी छमाही में ये डिविडेंड पेआउट मिलने की उम्मीद है. घरेलू ब्रोकरेज कंपनी नुवामा के मुताबिक चुनाव पूर्व साल से पहले कोल इंडिया के लिए अच्छे संकेत मिल रहे हैं. नुवामा का कहना है कि मौजूदा वैश्विक परिदृश्य को देखते हुए कोल इंडिया को ट्रिपल फायदे मिलते हैं. इसमें वॉल्यूम ग्रोथ, बेहतर ई-ऑक्शन प्राइस और संभवतः इतिहास का सबसे ऊंचा डिविडेंड देने जा रही है. 


शानदार रही है कोल इंडिया की डिविडेंड यील्ड 


नुवामा का ये भी मानना है कि मानसून सीजन के खत्म होने और हाइड्रो-विंड पावर जेनेरेशन में गिरावट के कारण थर्मल पावर के लिए डिमांड में तेजी देखी जाएगी और वित्त वर्ष 2024 की दूसरी छमाही में इसका अच्छा असर कोल इंडिया लिमिटेड पर देखा जाएगा. वहीं नुवामा का ये भी मानना है कि वित्त वर्ष 2025 के लिए कोल इंडिया का डीपीएस एस्टीमेट 25 रुपये प्रति शेयर रह सकता है जबकि वित्त वर्ष 2023 की डिविडेंड यील्ड 8.4 फीसदी पर रही है.


ई-ऑक्शन प्रीमियम में जोरदार इजाफा


कोयले के ग्लोबल दामों में आ रही तेजी को देखते हुए ये कहा गया है कि ई-ऑक्शन प्रीमियम सितंबर में 106 फीसदी पर रह सकता है जबकि जून में ये 54 फीसदी पर था. वैश्विक औद्योगिक गतिविधियों में आ रही तेजी के असर से वैश्विक कोयले के दाम में तेजी आ रही है और इससे कोल इंडिया भी अछूती नहीं है. नुवामा ने कोल इंडिया का EBITDA एस्टीमेट भी 8 फीसदी से बढ़ाकर 9 फीसदी कर दिया है और इसके पीछे वजह बताई है कि ई-ऑक्शन के प्राइस और वॉल्यूम में बढ़ोतरी की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें


Gold Silver Price Today: इजरायल-हमास युद्ध का असर! आज फिर सोना हुआ महंगा, जानें क्या है चांदी का हाल