Coal India OFS: देश की सबसे बड़ी कोयला कंपनी कोल इंडिया के ऑफर फॉर सेल (Coal India Offer For Sale) को निवेशकों द्वारा जबरदस्त रिस्पांस मिला है. लाइव मिंट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार तक यानी ओएफएस के आखिरी दिन तक नॉन रिटेल और रिटेल निवेशकों द्वारा इसे 417 फीसदी तक ओवर सब्सक्राइब कर लिया गया है.  इस दो दिन के ऑफर फॉर सेल के जरिए सरकार अपनी कोल इंडिया में 3 फीसदी यानी 18.48 करोड़ शेयरों को बेच रही है.


कितना तय किया गया था ऑफर प्राइस


गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने बुधवार को कोल इंडिया का ऑफर फॉर सेल (OFS) लाने के बारे में जानकारी दी थी. कोयला मंत्रालय ने इस बारे में अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करके बताया कि इस ओएफएस में फ्लोर प्राइस 225 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसके जरिए सरकार 4,100 करोड़ रुपये जुटा रही है. सरकार विनिवेश के लक्ष्य को पूरा करने के लिए कोल इंडिया का ऑफर फॉर सेल लेकर आई है. इस OFS को सब्सक्राइबर्स द्वारा अच्छा रिस्पांस मिला है. 


निवेशकों को अच्छा रहा रिस्पांस


गुरुवार को कोल इंडिया के OFS को संस्थागत निवेशकों ने 28.76 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई. इसके अलावा रिटेल निवेशकों द्वारा शुक्रवार को 2.58 करोड़ शेयरों और संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 5.12 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई है.


सरकार विनिवेश लक्ष्य को पूरा करने में करेगा मदद


भारत सरकार द्वारा लाए गए इस ऑफर फॉर सेल के जरिए कुल 9.25 करोड़ शेयरों यानी 1.5 फीसदी हिस्से को कुल दो पार्ट में बोली के लिए ऑफर किया गया है. इस विनिवेश के बाद सरकार की झोली में 4,100 करोड़ रुपये आएंगे. कोल इंडिया में भारत सरकार का 66.13 फीसदी हिस्सा है. वहीं बाकी हिस्सा पब्लिक शेयर होल्डर के पास है. ध्यान देने वाली बात ये है कि सरकार विनिवेश के जरिए कुल 51,000 करोड़ रुपये इकट्ठा करने का प्लान बना रही है.


ये भी पढ़ें-


ITR भरते समय न करें ये गलतियां, मिल सकता है इनकम टैक्स का नोटिस