Coal India Q1 Results: इस वर्ष देश में भीषण गर्मी पड़ी है जो इसके चलते बिजली की काफी मांग देखी गई तो इसका असर दुनिया की सबसे बड़ी कोल कंपनी कोल इंडिया के नतीजों पर भी पड़ा है. कोल इंडिया ने शानदार नतीजे पेश किए हैं. कोल इंडिया ने 2022-23 की पहली तिमाही के लिए नतीजों की घोषणा की घोषणा की है. और इस तिमाही में कोल इंडिया को 8,834.22 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. जो बीते वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के मुकाबले 178.31 फीसदी ज्यादा है. 2021-22 की पहली तिमाही में कोल इंडिया को 3,174.15 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. 


2022-23 की पहली तिमाही में कोल इंडिया का रेनेव्यू 35,092.17 करोड़ रुपये रहा है. जो बीते वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 38.79 फीसदी ज्यादा है. 2021-22 की पहली तिमाही में कोल इंडिया का रेवेन्यू 25,282.75 करोड़ रुपये रहा है. कोल इंडिया को स्टॉक एक्सचेंजों को दी जानकारी नें ये खुलासा किया है. 


कोल इंडिया के मुताबिक 2022-23 की पहली तिमाही में कोयला उत्पादन 159.75 मिलियन टन रहा है. जबकि बीते वर्ष इसी तिमाही में उत्पादन 123.98 मिलियन टन रहा था. 


कोल इंडिया के नतीजे बाजार बंद होने के बाद आया है. कोल इंडिया के शेयर में बुधवार के कारोबारी सत्र में अच्छी तेजी देखी गई और शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ 220 रुपये पर क्लोज हुआ है. मेटल्स और माइनिंग सेक्टर में कोल इंडिया के शेयर का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा है. मौजूदा वर्ष में कोल इंडिया के शेयर ने 42 फीसदी का रिटर्न दिया है. 


ये भी पढ़ें


Tur Urad Prices Hike: गेंहू-चावल के बाद अब अरहर और उरद की बढ़ी कीमतें, भारी बारिश से फसल को नुकसान!


Rakshabandhan Gift: रक्षाबंधन पर बहन को गिफ्ट कर सकते हैं ये आर्थिक उपहार, जिंदगी भर आएंगे काम