Coal India Q4 Result: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) को चौथी तिमाही में बंपर फायदा हुआ है. कंपनी के शुद्ध लाभ में 45 फीसदी से भी ज्यादा का इजाफा हो गया है. कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 45.9 फीसदी बढ़कर 6,692.94 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. बता दें आय में इजाफे के साथ कंपनी के मुनाफे में भी बढ़ोतरी हुई है. 


शेयर मार्केट को दी जानकारी
कोल इंडिया लिमिटेड ने स्टॉक मार्केट को इस बारे में जानकारी दी है. इससे पिछले वित्त वर्ष यानी 2020-21 की अंतिम तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 4,586.78 करोड़ रुपये था.


आय में हुआ इजाफा
कोल इंडिया लिमिटेड की परिचालन आय बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में बढ़कर 32,706.77 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 26,700.14 करोड़ रुपये थी.


कितना बढ़ा कंपनी का खर्च
इसके अलावा कंपनी का कुल खर्च भी आलोच्य तिमाही के दौरान बढ़कर 25,161.20 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की इसी अवधि में यह 21,515.60 करोड़ रुपये था. इसके अलावा का सीआईएल का उत्पादन 31 मार्च, 2022 को समाप्त चौथी तिमाही में बढ़कर 20.9 करोड़ टन का हो गया. कंपनी ने इससे पिछले वर्ष की समान तिमाही में 20.34 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया था.


6 महीने में कितना बढ़ा शेयर
कोल इंडिया के शेयर्स की बात करें तो पिछले 6 महीने में कंपनी ने निवेशकों को 15.94 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस दौरान कंपनी के शेयर में 24.85 रुपये का इजाफा देखने को मिला है. इसके अलावा पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 24.06 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. 


3 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का किया ऐलान
कोल इंडिया के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए तीन रुपये प्रति शेयर के हिसाब से लाभांश के भुगतान की सिफारिश की है. यह सिफारिश हालांकि, वार्षिक आम बैठक में सदस्यों की मंजूरी के अधीन है.


यह भी पढ़ें:
7th Pay Commission: बड़ी खुशखबरी! 1 जुलाई से बढ़ जाएगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी, जानें हर महीने कितना होगा इजाफा?


PNB ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, आपको घर बैठे मिलेगा 20,000 रुपये कैश, जल्दी से जानिए कैसे?