Coca Cola वैश्विक स्तर पर करेगी 2200 नौकरियों की कटौती, मनाफे में आई 33 फीसदी की कमी
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा है कि महामारी के कारण कंपनी के ग्लोबल वर्कफोर्स के 2.6 प्रतिशत कर्मचारियों पर असर पड़ेगा. वहीं, अमेरिका में 1,200 नौकरियों की कटौती होगी.कोका कोला को तीसरी तिमाही में 33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1.7 बिलियन डॉल का मुनाफा हुआ है. वहीं, नौ प्रतिशत की गिरावट के साथ कंपनी का रेवेन्यू 8.7 बिलियन डॉलर रहा.
![Coca Cola वैश्विक स्तर पर करेगी 2200 नौकरियों की कटौती, मनाफे में आई 33 फीसदी की कमी Coca Cola to cut 2,200 jobs globally, 33 percent decrease in profit Coca Cola वैश्विक स्तर पर करेगी 2200 नौकरियों की कटौती, मनाफे में आई 33 फीसदी की कमी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/18143139/coca-cola.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
न्यूयॉर्क: दुनिया की सबसे बड़ी पेय कंपनियों में से एक कोका कोला नौकरियों में कटौती करने जा रही है. कोका कोला ने गुरुवार कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बाद 2021 में बेहतर मार्केट की तैयारियों के लिए रिस्ट्रक्चरिंग प्लान के पार्ट के रूप में 2,200 नौकरियों की कटौती करेगी. कंपनी के अनुसार, कोरोना के कारण इस साल बिक्री प्रभावित हुई है. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि महामारी के कारण कंपनी के ग्लोबल वर्कफोर्स के 2.6 प्रतिशत कर्मचारियों पर असर पड़ेगा और अमेरिका में 1,200 नौकरियों की कटौती होगी.
कटौती पहले से तय योजना का हिस्सा प्रवक्ता ने कहा कि दिग्गज सोडा कंपनी ने एक वॉलंटरी सेपरेशन प्रोग्राम बनाया है लेकिन कुछ स्तरों पर " इनवॉलंटरी" रूप से भी कर्मचारियों को कम करने आवश्यकता होगी. उन्होंने कहा कि "हमारे ट्रांसफॉर्मेशनल कार्य महामारी से पहले अच्छी तरह से चल रहे थे," "महामारी इन चेंजेज का कारण नहीं थी लेकिन कंपनी को तेजी से इसके लिए आगे बढ़ने के लिए एक कैटेलिस्ट का काम किया है."
कोका कोला ने यह कदम की अपनी अगस्त के अनाउमेंट के प्लान के तहत उठाया है. इसमें स्टाफ के शफल से 17 से नौ यूनिट्स में कार्य को स्लो किया गया है. कंपनी को ग्लोबल सेवरेंस प्रोग्राम से 350 मिलियन से 550 मिलियन डॉलर के खर्च होने की उम्मीद है.
मुनाफे में 33 प्रतिशत की कमी आई कोका कोला को तीसरी तिमाही में 33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1.7 बिलियन डॉल का मुनाफा हुआ है. वहीं नौ प्रतिशत की गिरावट के साथ कंपनी का रेवेन्यू 8.7 बिलियन डॉलर रहा.अमेरिकी में बीमा कंपनी ऑलस्टेट, तेल कंपनी एक्सॉनमोबिल, अमेरिकन एयरलाइंस और यूनाइटेड एयरलाइंस जैसी कंपनियों ने भी हाल के सप्ताहों में नौकरियों में कटौती की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें-
अमेरिका: व्हाइट हाउस के अधिकारी ने कहा- चीन की बढ़ती आक्रामकता के वक्त भारत के साथ खड़ा रहा देश
अमेरिका: जो बाइडन समेत माइक पेंस को जल्द लगाया जाएगा कोरोना टीका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)