Defence Stocks On Fire: दो दिनों की बड़ी गिरावट के साथ भारतीय शेयर बाजार में डिफेंस सेक्टर के स्टॉक्स में फिर से तेजी लौट आई है. गुरुवार 6 जून के कारोबारी सत्र में सरकारी डिफेंस कंपनियों के शेयरों में सबसे बड़ी तेजी देखने को मिल रही है जिसका नेतृत्व कोचीन शिपयार्ड और मझगांव डॉक शिपयार्ड जैसे स्टॉक्स कर रहे हैं. निजी क्षेत्र से जुड़ी डिफेंस कंपनियों के शेयरों पर भी इसका असर देखा जा रहा है और इन स्टॉक्स में भी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. तेजी की वजह है 4 जून को बीजेपी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वो बयान जिसमें उन्होंने डिफेंस सेक्टर में देश को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों को दोहराया था. 


10 फीसदी तक चढ़े डिफेंस स्टॉक्स 


सरकारी क्षेत्र की डिफेंस कंपनियों के स्टॉक्स पर नजर डालें तो कोचीन शिपयार्ड का स्टॉक 10 फीसदी के उछाल के साथ 1853.25 रुपये पर कारोबार कर रहा है. मझगांव डॉक शिपयार्ड का शेयर भी 9.87 फीसदी के उछाल के साथ 3074.15 रुपये पर कारोबार कर रहा है. हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स के शेयरों में पिछले दो दिनों की गिरावट के बाद जोरदार तेजी लौटी है. 


निचले लेवल से HAL में शानदार तेजी


बीजेपी को बहुमत नहीं मिलने, केंद्र में गठबंधन सरकार और डिफेंस सेक्टर के आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों को लगने वाले झटकों के डर के चलते हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स का शेयर 5276 रुपये के लेवल से 25 फीसदी की गिरावट के साथ 4000 रुपये के करीब जा फिसला था. लेकिन निचले लेवल से स्टॉक में तेजी लौटी और 13 फीसदी के उछाल के साथ स्टॉक 4622 पर कारोबार कर रहा है. आज के ट्रेड में स्टॉक 6 फीसदी के करीब उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. भारत डायनामिक्स 5 फीसदी के उछाल के साथ 1370 रुपये, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 4.76 फीसदी के उछाल के साथ 272.75 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 


निजी डिफेंस स्टॉक्स में रौनक 


डिफेंस सेक्टर से जुड़ी निजी कंपनियों में कायनेस टेक्नोलॉजी 9.82 फीसदी के उछाल के साथ 3192 रुपये, पारस डिफेंस 8 फीसदी के उछाल के साथ 896 रुपये डेटा पैटर्न्स 7.27 फीसदी की तेजी के साथ 2657 रुपये पर कारोबार कर रहा है. भारत फोर्ज 2.74 फीसदी के उछाल के साथ 1543 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 


पीएम मोदी के बयान से बढ़ा भरोसा 


अब ये तय हो चुका है कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सहयोगी दलों के समर्थन से एनडीए सरकार बनने जा रही है. पीएम मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. ऐसे में पिछले पांच सालों से डिफेंस सेक्टर में भारत को आत्मनिर्भर बनाने का उनकी सरकार ने जो प्रयास शुरू किया था उसके जारी रहने की उम्मीद है. 4 जून को लोकसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन के बाद बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, डिफेंस सेक्टर में देश को आत्मनिर्भर बनाने तक सरकार रुकने वाली नहीं है. यही वजह है कि निवेशकों का डिफेंस सेक्टर के शेयरों पर भरोसा बढ़ा है जिसके चलते निवेशक डिफेंस स्टॉक्स की खरीदारी कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें 


UBS बोली, चुनावी नतीजों से मिले संकेत कम आय वाला वर्ग है संकट में, इस नतीजे के लिए शेयर बाजार नहीं था तैयार