Cochin Shipyard Share: कोचीन शिपयार्ड में OFS रूट के जरिए सरकार बेच रही 5 फीसदी हिस्सेदारी, 1540 रुपये है फ्लोर प्राइस
Cochin Shipyard OFS Update: कोचीन शिपयार्ड OFS का फ्लोर प्राइस 1540 रुपये तय किया गया है जो मंगलवार के क्लोजिंग प्राइस से 7.90 फीसदी डिस्काउंट पर है.
Cochin Shipyard OFS: केंद्र सरकार मल्टीबैगर कंपनी कोचीन शिपयार्ड में ऑफर फॉर सेल रूट के जरिए 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है. कोचीन शिपयार्ड का ऑफर फॉर सेल 16 से 17 अक्टूबर तक खुला रहेगा. 1540 रुपये प्रति शेयर के रेट सरकार ऑफर फॉर सेल में कोचीन शिपयार्ड के शेयर बेचने जा रही है जो कि मंगलवार के क्लोजिंग प्राइस से 7.90 फीसदी डिस्काउंट पर है.
स्टॉक एक्सचेंज के पास रेगुलेटरी फाइलिंग में कोचीन शिपयार्ड ने बताया कि ओएफएस में बेस ऑफर के तहत 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले कुल 65,77,020 शेयर्स ऑफर किए जा रहे हैं जो कि 2.50 फीसदी है. ओवरसब्सक्रिप्शन होने पर 2.50 फीसदी और हिस्सेदारी बेचा जाएगा. कोचीन शिपयार्ड के ऑफर फॉर सेल के लिए 1540 रुपये प्रति शेयर फ्लोर प्राइस तय किया गया है. मंगलवार 15 अक्टूबर को कंपनी का स्टॉक 1672 रुपये पर क्लोज हुआ है. यानि आज के क्लोजिंग प्राइस से 132 रुपये या 7.89 फीसदी के डिस्काउंट पर ऑफर फॉर सेल लाया जा रहा है.
ये ऑफर फॉर सेल दो ट्रेडिंग सेशन तक चलेगा जिसमें 16 और 17 अक्टूबर, 2024 को स्टॉक एक्सचेंजों पर अलग से विंडो में ऑफर किया जाएगा. सुबह 9.15 बजे से ऑफर खुलेगा और 3.30 बजे बंद होगा. 16 अक्टूबर को नॉन-रिटेल इंवेस्टर्स ट्रेडिंग सेशन के दौरान कोचीन शिपयार्ड के ओएफएस में आर्डर कर सकेंगे. रिटेल इंवेस्टर्स के साथ ही कंपनी के एम्पलॉय 17 अक्टूबर को आर्डर प्लेस कर सकेंगे. जबकि वैसे नॉन-रिटेल इंवेस्टर्स जिन्होंने अनअलॉटेड बिड्स को कैरी फॉरवर्ड करने का निर्णय लिया है वो 17 अक्टूबर को बिड कर सकते हैं.
कंपनी ने बताया कि कोचीन शिपयार्ड के ऑफर फॉर सेल में ऑफर किए जा रहे शेयर्स में 25 फीसदी कम से कम म्यूचुअल फंड और इंश्योरेंस कंपनियों के लिए रिजर्व रहेगा. 10 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए ओएफएस में शेयर्स रिजर्व रखा गया है. 2 लाख रुपये तक के शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक आवेदन कर सकते हैं. 25000 इक्विटी शेयर्स कर्मचारियों के लिए रिजर्व है. कंपनी के एम्पलॉयज 2 लाख रुपये तक के शेयर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें