Cognizant: दिग्गज आईटी कंपनी Cognizant आजकल फ्रेशर्स को कम सैलरी ऑफर किए जाने के कारण लोगों के निशाने पर है. पिछले कुछ दिनों से लोग लगातार कंपनी की इंजीनियरिंग फ्रेशर्स को दिए जाने वाली कम सैलरी के कारण आलोचना कर रहे हैं. अब इस मामले पर कंपनी की तरफ से सफाई दी गई है. कंपनी ने इस मामले पर एक बयान जारी करते हुए कहा है कि वह आमतौर पर इंजीनियरिंग फ्रेशर्स को 4 से 12 लाख रुपये की एनुअल सैलरी ऑफर करती है. हाल ही में कंपनी पर आरोप लगा था कि वह इंजीनियरिंग फ्रेशर्स को केवल 2.52 लाख रुपये की सैलरी ऑफर कर रही है. इसके बाद उसे भारी आलोचना का सामना करना पड़ा था. इसके बाद कंपनी ने इस मामले पर सफाई पेश करते हुए बताया है कि यह ऑफर नॉन-इंजीनियरिंग ग्रेजुएट डिग्री होल्डर्स के लिए है.


कंपनी ने कही यह बात


Cognizant के अमेरिका के EVP और प्रेसिडेंट सूर्या गुम्मादी ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया है कि हमने जिस पोस्ट के लिए 2.52 लाख रुपये की सैलरी ऑफर की थी, वह नॉन-इंजीनियरिंग पोस्ट के लिए थी. यह सैलरी इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स को नहीं दी जा रही है. सोशल मीडिया पर तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया गया है. यह सैलरी केवल तीन साल के नॉन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स को दी जा रही है. इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स को कंपनी सालाना 4 से 12 लाख रुपये का वेतन ऑफर करती है. सैलरी व्यक्ति के स्किल, कैटेगरी आदि पर निर्भर करती है.


वेतन बढ़ोतरी पर भी Cognizant की गई आलोचना


इससे पहले दिग्गज कंपनी Cognizant को कर्मचारियों की कम वेतन बढ़ोतरी के मामले में भी लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. गौरतलब है कि इस वित्त वर्ष कंपनी ने 1 से 5 फीसदी के इंक्रीमेंट का ऐलान किया था. कर्मचारियों को कितना इंक्रीमेंट मिलेगा यह केवल इस बात पर निर्भर करेगा कि कर्मचारी का प्रदर्शन कैसा रहा है. ऐसे में इतने कम इंक्रीमेंट देने के चलते भी कंपनी को निशाने पर लिया गया था. 


ये भी पढ़ें


Nepal Tour: नेपाल की करनी है सैर तो इस टूर में तुरंत कराएं बुकिंग, केवल लगेगा इतना खर्च