IT Layoffs: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी कॉग्निजेंट (Cognizant) वर्क फ्रॉम होम कर रहे कर्मचारियों के खिलाफ सख्त हो गई है. कॉग्निजेंट ने अपने स्टाफ को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने ऑफिस से काम करना शुरू नहीं किया तो उन्हें नौकरी से निकाला भी जा सकता है. कंपनी ने मार्च, 2024 के अंत तक 3300 कर्मचारियों की छंटनी (Cognizant Layoffs) कर दी थी. कंपनी में फिलहाल 344,400 कर्मचारी हैं.
कॉग्निजेंट हो चुकी है वर्क फ्रॉम ऑफिस पॉलिसी
कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी सोलूशंस ने कहा है कि कंपनी सख्ती से वर्क फ्रॉम ऑफिस पॉलिसी लागू कर चुकी है. कर्मचारियों को वापस ऑफिस आने के कई लेटर भेजे जा चुके हैं. ज्यादातर स्टाफ अब ऑफिस से ही काम कर रहा है. इसके बावजूद कई लोग अभी भी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. इसके नतीजे अच्छे नहीं होंगे. लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, कॉग्निजेंट ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि ऐसे कर्मचारियों को छंटनी जैसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
हफ्ते में कम से कम 3 दिन ऑफिस से करें काम
आईटी कंपनी ने इस साल की शुरुआत में ही अपने स्टाफ को निर्देश दिया था कि वह कम से कम हफ्ते में 3 दिन ऑफिस से काम करें. इसके बाद से ही स्टाफ के ऑफिस आवर्स पर कड़ी नजर रखी जा रही है. फरवरी में कंपनी के सीईओ एस रवि कुमार (S Ravi Kumar) ने भी कर्मचारियों से ऑफिस आकर काम करने की अपील की थी. कंपनी के निशाने पर ऐसे कर्मचारी हैं, जिनके पास फिलहाल कोई प्रोजेक्ट नहीं है.
बड़ी आईटी कंपनियों में खत्म हो रहा वर्क फ्रॉम होम
रिपोर्ट के अनुसार, कॉग्निजेंट ने स्टाफ को भेजे लेटर में कहा है कि ऑफिस से काम न करने को गंभीर माना जाएगा. ऐसे लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. इसमें छंटनी भी शामिल है. यह पत्र उन कर्मचारियों को भेजा गया है, जो कई रिमाइंडर के बावजूद ऑफिस नहीं आ रहे हैं. आईटी सेक्टर की लगभग सभी बड़ी कंपनियां अब वर्क फ्रॉम होम को खत्म कर रही हैं. इनमें टीसीएस, एचसीएल, विप्रो और टेक महिंद्रा शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
Narayanan Vaghul: आईसीआईसीआई बैंक को जन्म देने वाले दिग्गज बैंकर नारायणन वघुल ने ली अंतिम सांस