Wipro vs Cognizant: जानिए क्यों इस एक कर्मचारी के लिए विप्रो को 5 लाख डॉलर देगी कॉग्निजेंट
Jatin Dalal: विप्रो छोड़कर कॉग्निजेंट में जाने वाले एक बड़े अधिकारी पर कंपनी ने केस कर दिया था. कॉग्निजेंट ने यह पैसा उन्हें केस के निपटारे के लिए दिया है.
Jatin Dalal: पिछले साल भारतीय आईटी जगत में बड़ी संख्या में कर्मचारियों का इधर से उधर जाना जारी रहा था. विप्रो (Wipro) समेत कई बड़ी कंपनियों ने कॉग्निजेंट (Cognizant) पर आरोप लगाया था कि वह उनके कर्मचारियों को अपनी ओर खींच रही है. विप्रो के साथ यह विवाद और ज्यादा गहरा गया था क्योंकि कंपनी के सीएफओ जतिन दलाल भी इस्तीफा देकर कॉग्निजेंट के साथ जुड़ गए थे. विप्रो ने इसे अनैतिक मानते हुए जतिन दलाल पर केस ठीक दिया था. अब इस मामले को निपटाने के लिए कॉग्निजेंट के बोर्ड ने जतिन दलाल को 505,087 डॉलर (लगभग 4 करोड़ रुपये) का भुगतान करने की मंजूरी दे दी है.
विप्रो छोड़कर कॉग्निजेंट के सीएफओ बन गए थे जतिन दलाल
विप्रो ने दिसंबर, 2023 में अपने पूर्व सीएफओ जतिन दलाल के खिलाफ मुकदमा दायर किया था. वह विप्रो की कारोबारी प्रतिद्वंद्वी कॉग्निजेंट में शामिल हो गए थे. कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस कॉरपोरेशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अपने चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) जतिन दलाल को 505,087 डॉलर का पेमेंट करने की मंजूरी दे दी है. यह पैसा जतिन दलाल विप्रो को चुकाकर केस का निपटारा करेंगे.
विप्रो ने बेंगलुरु कोर्ट में दाखिल किया था मुकदमा
कॉग्निजेंट ने एसईसी (SEC) फाइलिंग में बताया कि यह समझौता किसी भी पक्ष द्वारा दायित्व स्वीकार किए बिना किया गया था. जतिन दलाल को दिए गए इस पैसे में विप्रो को दी जाने वाले राशि के अलावा उनके द्वारा खर्च की गई लीगल फीस भी शामिल है. विप्रो द्वारा बेंगलुरु के सिविल कोर्ट में केस दाखिल करने के बाद जतिन दलाल ने अदालत से मामले को मध्यस्थता में भेजे जाने का अनुरोध किया था.
साल 2002 से विप्रो के काम कर रहे थे जतिन दलाल
विप्रो का दावा था कि कॉग्निजेंट में शामिल होकर जतिन दलाल ने नॉन कम्पीट और गोपनीयता एग्रीमेंट का उल्लंघन किया था. उनके कॉग्निजेंट में जाने से विप्रो को सीधा नुकसान उठाना पड़ा था. जतिन दलाल साल 2002 में विप्रो में शामिल हुए थे. वह अप्रैल, 2015 में कंपनी के सीएफओ बने और दिसंबर, 2019 में प्रेसिडेंट पद की अतिरिक्त जिम्मेदारियां भी संभाली थीं. दिसंबर, 2023 में वह विप्रो को झटका देते हुए कॉग्निजेंट के सीएफओ बन गए थे.
ये भी पढ़ें
IPO: इन आईपीओ ने ग्रे मार्केट पर मचाया धमाल, कल लिस्टिंग में दे सकते हैं बड़ा मुनाफा