बिटकॉइन की खरीद-बिक्री मुहैया करवाने वाली कंपनी कॉइनबेस जल्द हो सकती है लिस्ट
2018 में टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट के नेतृत्व में 300 मिलियन डॉलर की फंडिंग के बाद कॉइनबेस का मूल्य 8 अरब डॉलर से ज्यादा था. 2012 में यह कंपनी शुरू हुई थी.
नई दिल्ली: अमेरिका के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज कॉइनबेस ग्लोबल ने कहा है कि उसने अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) को सार्वजनिक रूप से आने के लिए आवेदन दाखिल किया है. सैन फ्रांसिस्को स्थित कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह उम्मीद करती है कि एसईसी के जरिए अपनी समीक्षा प्रक्रिया पूरी करने के बाद इसकी ओर से दाखिल किए गए मसौदे का पंजीकरण प्रभावी हो जाएगा. हालांकि कंपनी ने अपनी लिस्टिंग योजनाओं के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी. वहीं कंपनी के प्रतिनिधि ने कंपनी की घोषणा से परे टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही कॉइनबेस लिस्ट हो सकती है.
दरअसल, कॉइनबेस एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म है जो बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी की खरीद, बिक्री और उसे स्टोर करने की प्रक्रिया को आसान बनाती है. 2018 में टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट के नेतृत्व में 300 मिलियन डॉलर की फंडिंग के बाद कॉइनबेस का मूल्य 8 अरब डॉलर से ज्यादा था. 2012 में यह कंपनी शुरू हुई थी. कॉइनबेस ने कहा है कि इसके 100 से अधिक देशों में 35 मिलियन से ज्यादा वैरिफाइड यूजर्स हैं और इसके फ्लेटफॉर्म पर 25 अरब डॉलर से ज्यादा की संपत्ति है.
बिटकॉइन में तेजी
वहीं इन दिनों डिजिटल करेंसी की तरफ निवेशक रुख कर रहे हैं. डिजिटल करेंसी बिटकॉइन में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. बिटकॉइन इस साल 170 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है. बिटकॉइन गुरुवार को 23000 डॉलर से ज्यादा का स्तर पार कर चुका है. मार्च में बिटकॉइन करीब 5000 डॉलर के स्तर पर बना हुआ था. हालांकि अब कुछ ही महीनों में यह 23 हजार डॉलर के स्तर को पार कर चुका है.
माना जा रहा है कि अगस्त के बाद सोने में आई गिरावट के कारण बिटकॉइन में इजाफा देखने को मिला है. अगस्त के बाद से निवेशकों ने सोने से पैसा निकालकर बिटकॉइन में काफी ज्यादा निवेश किया है. बिटकॉइन में बनी तेजी को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि इस साल अक्टूबर के बाद से बिटकॉइन फंड्स में काफी पैसा निवेश हुआ है. इसके साथ ही निवेशकों ने अब सोने से भी दूरी बना ली है.
यह भी पढ़ें: बिटकॉइन की कीमत में रिकॉर्ड तोड़ उछाल, जानें, क्या आपको भी करना चाहिए निवेश? इस साल बिटकॉइन में दिखी 170% की तेजी, पहली बार 20 हजार डॉलर के पार