Layoff News: Coinbase करेगी 20% कर्मचारियों की छंटनी! पिछले साल भी बड़ी संख्या में लोगों ने गंवाई थी नौकरी
Layoffs 2023: क्रिप्टोकरेंसी के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म देने वाली कंपनी Coinbase ने अपने 20 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है. आइए जानते हैं इस बारे में.
![Layoff News: Coinbase करेगी 20% कर्मचारियों की छंटनी! पिछले साल भी बड़ी संख्या में लोगों ने गंवाई थी नौकरी Coinbase Layoff News around 950 employees know details of it Layoff News: Coinbase करेगी 20% कर्मचारियों की छंटनी! पिछले साल भी बड़ी संख्या में लोगों ने गंवाई थी नौकरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/11/ccfd4bc6a373d3c39c94fb603a93a9141673408555268279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Layoff News: नये साल की शुरुआत के साथ ही एक और बड़ी कंपनी ने अपने 20 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी का प्लान बनाया है. मार्केट की बिगड़ती हालात को देखते हुए क्रिप्टो एक्सचेंज कंपनी Coinbase ने अपने 20 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान कर दिया है. यह ऐलान 10 जनवरी, 2023 को कंपनी द्वारा किया गया है. कंपनी के को फाउंडर Brian Armstrong ने अपने आधिकारिक पोस्ट में यह जानकारी दी है कि कंपनी के तिमाही के नतीजे अच्छे नहीं रहे हैं और ऐसे में कंपनी को अपने खर्च में 25 फीसदी की कमी करनी होगी. इसके लिए करीब 950 कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी. इसके साथ ही कंपनी अपने ऐसे प्रोजेक्ट्स को भी बंद करने वाली है जो उन्हें प्रॉफिट दिलाने में असमर्थ है.
छंटनी के अलावा नहीं है कोई रास्ता
कंपनी के फाउंडर आर्मस्ट्रांग ने इस मामले पर कहा कि हमें अपने सभी तरह के खर्च को कम करने की कोशिश की है. इसके लिए हमने कई विकल्पों पर ध्यान दिया है, लेकिन हमें सबसे अच्छा विकल्प सही लगा कि हम कंपनी में छंटनी करके खर्च को कम करें. इसके अलावा हमारे पास दूसरा कोई अच्छा विकल्प नहीं हैं. कंपनी ने नौकरी से निकाले जाने वाले कर्मचारियों को इसकी जानकारी दे दी है.
साल 2022 में भी हुई थी कंपनी में छंटनी
आपको बता दें कि कॉइनबेस (Coinbase) एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) को स्टोर करता है. इसके साथ ही इस प्लेटफॉर्म के जरिए आप क्रिप्टोकरेंसी को स्टोर, बिक्री और ट्रांसफर कर सकते हैं. पिछले साल भी कंपनी ने बड़ी छंटनी की थी और 18 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था. भारत में भी कंपनी की छंटनी का असर दिखा था और करीब 8 फीसदी लोगों ने अपनी नौकरी गंवा दी थी. साल 2022 में छंटनी करते वक्त कंपनी ने कहा था कि उन्होंने जरूरत से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी पर रख लिया था. ऐसे में बाद में कंपनी को इंप्लाज की छंटनी करनी पड़ी थी.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)