Paytm IPO Update: Paytm के IPO को ठंडा रेस्पॉंस, दूसरे दिन तक केवल 48% हुआ है सब्सक्राइब
Paytm IPO: देश के आईपीओ इतिहास का सबसे बड़ा Paytm का आईपीओ खुलने के दूसरे दिन तक केवल 48% सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों का कोटा 1.22 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
Paytm IPO Update: Fintech कंपनी Paytm के आईपीओ की सफलता के लिये पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ( Vijay Shekhar Sharma) ने तिरुपति (Tirupati) में तिरुमाला मंदिर ( Tirumala Mandir) में जाकर पूजा अर्चना की है. हालांकि उनकी अराधना अभी तक रंग लाती नहीं दिख रही. क्योंकि आईपीओ के दूसरे दिन तक पेटीएम का आईपीओ केवल 48 फीसदी ही सब्सक्राइब हुआ है. हालांकि रिटेल निवेशकों का कोटा अबतक 1.22 गुना सब्सक्राइब हो चुका है.
पेटीएम के आईपीओ के बंद होने में दो दिन हैं. माना जा रहा है कि निवेशक आखिर के दो दिनों में आईपीओ में निवेश करेंगे. One97 Communications की Fintech कंपनी Paytm का आईपीओ देश के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ है. Paytm IPO ( Intial Public Offering) में निवेशक 8 से 11 नवंबर तक पैसा लगा सकते हैं. आईपीओ के जरिए कंपनी का 18,300 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है.
कितने रुपये का होगा फ्रेश इश्यू
आपको बता दें इसमें 8300 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू जारी किया जाएगा जबकि 10,000 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) में बेचे जाएंगे. बुधवार 3 नवंबर को पेटीएम ने एंकर इनवेस्टर्स से 8235 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं.
अगर आप भी इसमें पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले इसकी सारी डिटेल्स फटाफट चेक कर लें-
पेटीएम आईपीओ की डिटेल्स (Paytm IPO details)
कब होगा ओपन - 8 नवंबर 2021
कब होगा बंद - 11 नवंबर 2021
कितना होगा प्राइस बैंड - 2080 - 2150 रुपये
लॉट साइज - 6 शेयर्स
कितना करना होगा मिनिमम निवेश - 12480 रुपये
इश्यू साइज - 18300 करोड़
कैसा चल रहा ग्रे मार्केट में भाव?
ग्रे मार्केट प्रीमियम की बात करें तो मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, मिलीजुली प्रतिक्रिया मार्केट से मिल रही है. अभी ग्रे मार्केट में डिजिटल पेमेंट्स कंपनी पेटीएम का आईपीओ करीब 140 रुपये प्रीमियम दिखा रहा है. यानी उम्मीद की जा रही है कि यह शेयर 2300 रुपये के ऊपर मार्केट में लिस्ट हो सकता है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: