Coldplay Concert: Coldplay ने होटलों की कर दी चांदी, एक रात के लिए लाखों रुपये दे रहे हैं लोग
Coldplay in India: यह कॉन्सर्ट 18, 19, और 21 जनवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित होगा. अभी से आलम यह है कि स्टेडियम से 20 किमी के दायरे में भी होटल आसानी से नहीं मिल पा रहे हैं.
Coldplay in India: इंटरनेशनल म्यूजिक बैंड कोल्डप्ले मुंबई में अगले साल जनवरी में 3 लाइव कॉन्सर्ट करने के लिए आने वाले हैं. इस कॉन्सर्ट ने मुंबई को हिलाकर रख दिया है. कोल्डप्ले को खुद भी नहीं पता था कि भारत में उनकी दीवानगी इतनी जबरदस्त है. कॉन्सर्ट के टिकट के लिए हुई मारामारी के चलते उन्हें अपने शो दो से बढ़ाकर तीन करने पड़ेंगे. इसके अलावा कॉन्सर्ट के चंद हजारों के टिकट लाखों रुपये में ब्लैक में मिल रहे हैं. अब जानकारी सामने आई है कि नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम के 20 किमी के दायरे में होटलों के रेट अभी से आसमान छूने लगे हैं. कई होटल की बुकिंग फुल हो चुकी है और कहीं-कहीं तो एक दिन का किराया लाखों रुपये में पहुंच चुका है.
यह कॉन्सर्ट डीवाई पाटिल स्टेडियम में 18, 19 और 21 जनवरी को होगा
कोल्डप्ले का यह कॉन्सर्ट डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में 18, 19 और 21 जनवरी को होने जा रहा है. स्टेडियम के नजदीक के 5 स्टार होटल भी इन तीन दिनों के लिए बुक हो चुके हैं. कुछ होटलों के रेट इन तीन रात के लिए 5 लाख रुपये के पार निकल चुके हैं. इस कोल्डप्ले कॉन्सर्ट ने मुंबई में हुए सभी आयोजनों को पीछे छोड़ दिया है. कई होटल बुकिंग एप पर जानकारी मिल रही है कि सभी होटलों के बेहतर रूम अभी से भर गए हैं.
बुकमायशो (BookMyShow) पर इस कॉन्सर्ट के टिकटों की बिक्री हुई थी. उस दौरान इतने ज्यादा लोग एक साथ बुकिंग करने लगे कि साइट ही क्रैश हो गई थी.
तीन रातों का किराया 2 लाख रुपये से 4.45 लाख रुपये तक हुआ
मेकमायट्रिप (MakeMyTrip) के अनुसार, स्टेडियम के पास मौजूद कोर्टयार्ड बाय मैरियट और ताज विवांता में अब कोई रूम उपलब्ध नहीं है. इसके अलावा फार्च्यून सेलेक्ट एक्सोटिका तीन रात के लिए 2.45 लाख रुपये चार्ज कर रहा है. नजदीक ही मौजूद फर्न रेजीडेंसी भी एक रूम के लिए करीब 2 लाख रुपये की डिमांड कर रहा है. रेजेंगा बाय तुंगा होटल ने तो इन तीन रातों के लिए रेट 4.45 लाख रुपये की डिमांड की है. आमतौर पर इन होटलों में रुकने पर एक रात के लिए 7000 से 30 हजार रुपये का चार्ज लिया जाता है.
ये भी पढ़ें
Unemployment Rate: देश में अब कुछ ऐसी है बेरोजगारी की स्थिति, सरकार ने जारी की रिपोर्ट