BookMyShow: इंटरनेशनल बैंड कोल्डप्ले (Coldplay) का लाइव कॉन्सर्ट मुंबई में होने जा रहा है. प्रशंसकों में इसकी दीवानगी का आलम कुछ ऐसा है कि बुकमायशो (BookMyShow) पर इसके टिकट चंद मिनटों में गायब हो गए और साइट भी क्रैश हो गई थी. टिकटों की भारी डिमांड को देखते हुए आयोजकों ने भी दो की बजाय तीन शो करने का ऐलान कर दिया है. अब जानकारी सामने आई है कि जिन लोगों को इस कोल्डप्ले कॉन्सर्ट (Coldplay Concert) के टिकट मिल चुके हैं. उन्होंने इन्हें रीसेल के लिए उपलब्ध करा दिया है. हालांकि, वो इनके लिए 234 गुना तक ज्यादा पैसों की डिमांड कर रहे हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों में भारी गुस्सा है. 


मुंबई में होने वाले हैं कोल्डप्ले के 3 लाइव कॉन्सर्ट


कोल्डप्ले के भारतीय फैन रीसेल में मौजूद टिकटों की कीमत से काफी निराश हैं. लोग सोशल मीडिया के जरिए इसकी शिकायत भी कर रहे हैं. टिकट हासिल कर चुके लोग इसे पैसा बनाने का मौका समझ रहे हैं. कोल्डप्ले कॉन्सर्ट को लेकर बुकमायशो की वेबसाइट पर भी दीवानगी साफ दिखाई दी थी. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में होने वाले इन 3 शो के 1.5 लाख टिकट के लिए लाखों लोग वेबसाइट और एप पर आ गए थे. इसके चलते वेबसाइट बंद हो गई थी.


सोशल मीडिया पर 10 लाख रुपये तक में टिकट बेच रहे लोग 


अब ये टिकट वियागोगो (Viagogo) जैसे प्लेटफॉर्म पर 10 से 20 गुना रेट में मिल रहे हैं. अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी ऐसे ही महंगे टिकट उपलब्ध कराए जा रहे हैं. वियागोगो पर 6,450 रुपये का टिकट अब 50 हजार रुपये से ज्यादा का हो चुका है. इसके अलावा 12,500 रुपये का टिकट अब 336,620 रुपये में बेचा जा रहा है. एक सेलर ने तो 4500 रुपये का टिकट बेचने के लिए करीब 234 गुना पैसा 1,056,320 रुपये मांगा है. इसके अलावा 35,000 रुपये का टिकट भी 10 लाख रुपये में मिल रहा है. 






कोल्डप्ले और बुकमायशो से ऐसे टिकट कैंसिल करने की अपील 


सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कोल्डप्ले और बुकमायशो से अपील की है कि ऐसे टिकट कैंसिल कर दिए जाने चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि हमारे देश में करीब 50 फीसदी लोग सिर्फ पैसा कमाने के लिए टिकट बुक करते हैं. इसके अलावा कई सोशल मीडिया हैंडल ने टिकट देने के लिए कॉन्टेस्ट भी शुरू कर दिए हैं. इन्हें जीतने वाले को मुफ्त टिकट देने का ऐलान किया गया है.


ये भी पढ़ें 


Indian Economy: भारत की इकोनॉमी पर दुनिया को भरोसा, मुश्किलों के बावजूद 7 फीसदी रहेगी रफ्तार