International Trade in Rupees: 'डॉलर की जगह रुपये में जल्द होगा विदेशों से व्यापार' जानें उद्योग मंत्री ने क्या दिया तर्क
International Trade in Rupees: कॉमर्स और इंडस्ट्री मंत्री पीयूष गोयल ने अपने एक बयान में कहा कि कई देशों के केंद्रीय बैंकों के साथ बातचीत हो रही है. जल्द ही रुपये में व्यापार हो सकता है.
International Trade in Rupees: वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि व्यापारी जल्द ही रुपये में विदेशों से व्यापार करने में सक्षम होंगे. उन्होंने कहा कि बहुत से देशों के बैंक भारतीय बैंकों में स्पेशल वोस्ट्रो अकाउंट ओपन कर रहे हैं. ऐसे में रुपये में कई देशों के साथ डील होने की उम्मीद है.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यूके, सिंगापुर और न्यूजीलैंड समेत 18 देशों के संवाददाता बैंकों के स्पेशल रुपया वोस्ट्रो अकाउंट्स (SRVA) खोलने के 60 अनुरोधों को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आरबीआई इस मामले में कई अन्य देशों के मुख्य बैंकों के साथ बातचीत कर रहा है.
जल्द दूसरे देशों के साथ रुपये में होगी डील!
पीयूष गोयल ने अपने बयान में आगे कहा कि आरबीआई की बातचीत कई देशों के बैंकों के साथ अगर पूरी हो जाती है और सहमति बनती है तो जल्द ही कई देशों के साथ इंटरनेशनल व्यापार में रुपये का यूज होगा. उन्होंने कहा कि कई देशों के साथ जल्द ही ये प्रक्रिया चालू होते देखा जा सकेगा. उन्होंने ये भी कहा कि यूरोपीय संघ, यूके और कनाडा जैसे विकसित देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौता के लिए बातचीत चल रही है.
पूरी दुनिया भारत के साथ चाहती है इकोनॉमिक डील
काउंसिल (GCC) और यूरेशियन इकोनॉमिक यूनियन (EAEU) ग्रुप भी भारत के साथ इस तरह के डील के लिए बातचीत को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया भारत के साथ व्यापाक आर्थिक साझेदारी डील चाहती है. टैक्सटाइल सेक्टर के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना के दूसरे चरण के बारे में व्यापक चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि बहुत जल्द हम योजना की रूपरेखा को अंतिम रूप देने की मंजूरी ले सकेंगे.
टास्क फोर्स की होगी स्थापना
टेक्सटाइल सेक्टर को बढ़ावा देने पर गोयल ने कहा कि कपड़ा मंत्रालय ने एक ईएसजी टास्क फोर्स स्थापित करने का फैसला किया है. टास्क फोर्स इस क्षेत्र को अधिक पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ बनाने का सुझाव देगी. मंत्रालय की ओर से हस्तशिल्प और हथकरघा प्रोडक्ट की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए एक पोर्टल भी पेश किया है. एक्सपोर्ट को लेकर मंत्री ने कहा कि कपड़ा सेक्टर के लिए 100 अरब डॉलर का टारगेट रखा गया है.
ये भी पढ़ें
India Growth Rate: गलत है आईएमएफ का भारत की वृद्धि दर का अनुमान, रिजर्व बैंक को है ये आपत्ति