अगस्त महीने की पहली तारीख आम लोगों के लिए महंगाई की नई खुराक लेकर आई है. सरकारी तेल व गैस विपणन कंपनियों ने आज से एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव किया है. इस बदलाव के बाद 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर आज 1 अगस्त से महगे हो गए हैं. राहत की बात है कि घरेलू इस्तेमाल वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.


इन ग्राहकों को लगा आज झटका


सरकारी तेल कंपनियों के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आज से देश के विभिन्न शहरों में एलपीजी सिलेंडरों के दाम में लगभग 8-9 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. हालांकि यह बढ़ोतरी सिर्फ 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों के लिए है. घरेलू इस्तेमाल वाले एलपीजी सिलेंडरों के दाम में इस बार भी कोई बदलाव नहीं हुआ है.


आपके शहर में आज से ये दाम


ताजी बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम 6.50 रुपये बढ़कर 1652.50 रुपये हो गए हैं. इससे पहले जुलाई महीने में दाम में 19 रुपये की कटौती की गई थी और वह कम होकर 1,646 रुपये पर आ गया था. इसी तरह कोलकाता में आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1,764.50 रुपये में मिलेंगे. कोलकाता में 8.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. मुंबई के लोगों को इस बड़े सिलेंडर के लिए अब 1,605 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि चेन्नई में इनकी कीमतें अब 1,817 रुपये होंगी.


लगातार 4 महीने हुई दाम में कटौती


19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडरों के दाम में इससे पहले लगातार चार महीने से कटौती हो रही थी. पिछले महीने यानी 1 जुलाई से 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में लगभग 30 रुपये की कटौती की गई थी. जून में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडरों के दाम में 19 रुपये की कटौती की गई थी. वहीं 1 मई से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों के भाव में 19 रुपये की कमी आई थी. अप्रैल से पहले लगातार तीन महीनों से कमर्शियल सिलेंडरों के दाम में बढ़ोतरी देखी जा रही थी.


इन ग्राहकों पर नहीं पड़ा कोई असर


घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के दाम में मार्च में आखिरी बार बदलाव हुआ था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस (8 मार्च 2024) के मौके पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती का ऐलान किया था. उससे एक दिन पहले 7 मार्च को भी मोदी सरकार ने एलपीजी सिलेंडरों के मामले में आम लोगों को राहत दी थी. तब कैबिनेट ने पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 31 मार्च 2025 तक 300 रुपये सब्सिडी देने का ऐलान किया था. उसके बाद से 14 किलो वाले सिलेंडरों के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी लगभग 5 महीने से घरेलू इस्तेमाल वाले सिलेंडरों के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.


ये भी पढ़ें: विशाल मेगा मार्ट को लगा झटका, सेबी ने लौटाए आईपीओ के पेपर, इनके ड्राफ्ट हुए मंजूर