LPG Cylinder Price Reduced: लंबे वक्त से महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को अब बड़ी राहत मिली है. महीने के पहले दिन यानी 1 सितंबर 2022 को  तेल विपणन कंपनियों ने अपने कस्टमर्स को बड़ी राहत देते हुए एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दामों के बड़ी कटौती की गई है. कंपनियों ने 100 रुपये की कमी एलपीजी सिलेंडर के रेट्स में की है. यह कमी कमर्शियल सिलेंडर के रेट्स (Commercial Cylinder Price) में की है. वहीं अगर घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो वह अपने पुराने रेट्स पर मिल रहा है. 100 रुपये की कटौती के बाद से ही दिल्ली समेत समेत पूरे देश में कमर्शियल सिलेंडर के दामों में कमी देखी गई है.


कमर्शियल गैस सिलेंडर के नए रेट्स यहां जानें
देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Cylinder Price in Delhi) के रेट्स की बात करें तो इसमें 91.50 रुपये की कमी की गई है और यह  1,885 रुपये में मिल रहा है. वहीं कोलकाता में 100 रुपये की कटौती के बाद एलपीजी सिलेंडर 1,995 रुपये (Commercial Cylinder Price in Kolkata) , मुंबई में 92.50 रुपये की कमी के बाद कमर्शियल सिलेंडर 1,844 रुपये (Commercial Cylinder Price in Mumbai) में बिक रहा है. वहीं चेन्नई में कुल 96 रुपये की कमी की गई है और यहां सिलेंडर 2,045 रुपये  (Commercial Cylinder Price in Chennai) में मिल रहा है. यह नई दरें 1 सितंबर 2022 से लागू हो चुकी है.


वहीं अगर 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर की बात करें तो इसके रेट्स में 6 जुलाई के बाद से ही कोई बदलाव नहीं किया गया है. राजधानी दिल्ली में इंडेन के घरेलू गैस सिलेंडर का दाम है 1,053 रुपये. वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां घरेलू सिलेंडर 1,052 रुपये, कोलकाता में 1,079 रुपये और चेन्नई में 1,068 रुपये में मिल रहा है.


अगस्त में कमर्शियल सिलेंडर के दामों में की गई थी कमी
वहीं बात करें पिछले महीने की तो तेल विपणन कंपनियों ने अगस्त के महीने में भी ग्राहकों बड़ी राहत देते हुए कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में कमी की थी. पिछले महीने कंपनियों ने पूरे 36 रुपये के कटौती की थी. इससे दिल्ली सहित तमाम राज्यों में आज कमर्शियल गैस सिलेंडर कितना सस्ता हो गया था. 


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price Today: 90 डॉलर के नीचे आया कच्चा तेल, जानिए आपके शहर में कितना सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल


Adani Networth: गौतम अडानी कैसे बने बिजनेस टाइकून, देखें आम आदमी से दुनिया के तीसरे अमीर शख्स बनने का सफर