कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट, चालू तिमाही में टाटा मोटर्स की बिक्री 90 फीसदी गिरी
टाटा मोटर्स का कहना है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान इसकी घरेलू बिक्री करीब 90 फीसदी आई है
कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से बिजनेस को लगे झटके ने गाड़ियों की बिक्री बेहद घटा दी है. लेकिन सबसे ज्यादा मार कॉमर्शियल व्हेकिल की बिक्री पर पड़ी है. मिडियम और हैवी कॉमर्शियल व्हेकिल की बिक्री 2020-21 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 92 फीसदी घट गई है.इस दौरान लाइट कॉमर्शियल व्हेकिल की बिक्री में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 87 फीसदी की गिरावट आई है.
कॉमर्शियल व्हेकिल बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स का कहना है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान इसकी घरेलू बिक्री करीब 90 फीसदी आई है. इसकी बिक्री गिरावट के साथ 9,274 यूनिट्स की रह गई जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 94,934 यूनिट्स का था.
अशोक लीलैंड और एमएंडएम की बिक्री भी घटी
कॉमर्शियल व्हेकिल बनाने वाली दूसरी बड़ी कंपनी अशोक लीलैंड के मीडियम और लाइट व्हेकिल वाहनों की बिक्री जून में 93 फीसदी घट कर 572 यूनिट रह गई है. एक साल पहले की समान अवधि में इस कैटेगरी के 7,780 गाड़ियों की बिक्री हुई थी. महिंद्रा एंड महिंद्रा के कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री जून 2020 में समाप्त तिमाही के दौरान 70 फीसदी घटकर 15,587 यूनिट रह गई. एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने इस कैटेगरी में 51,594 यूनिटों की बिक्री की थी. जून की बिक्री 36 फीसदी घटकर 10,417 यूनिट रह गई. जून 2019 में कंपनी ने इस कैटेगरी में 16,394 यूनिट्स की बिक्री की थी.
बजाज और आयशर को भी झटका
बजाज के घरेलू वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 94 फीसदी घटकर 5,282 यूनिट रह गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 84,217 यूनिट की बिक्री की थी. आयशर ट्रक्स ऐंड बसेज की घरेलू बिक्री 87.9 फीसदी घटकर 1,484 यूनिट रह गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 12,245 यूनिट की रह गई है.वॉल्वो के ट्रकों की बिक्री 65.5 फीसदी घटकर 68 यूनिट रह गई जो एक साल पहले की समान अवधि में 197 यूनिट थी.