एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
धन्नासेठों के विदेश भागने के मामलों के लिए समिति, बकाया वसूली की तैयार होगी योजना
बोर्ड का कहना है कि वह एक नयी टीम बना रहा है क्योंकि हाल ही के समय में ऐसे कई मामले आए हैं जिनमें एचएनडब्ल्यूआई देश छोड़कर चले जाते हैं और विदेश में बस जाते हैं.
नई दिल्लीः नीरव मोदी व विजय माल्या जैसे धन्नासेठों के देश से भाग जाने और विदेश में बसने के हालिया मामलो से चिंतित केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड-सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (सीबीडीटी) ने एक समिति गठित की है जो कि इस तरह के मामलों का अध्ययन करेगी. समिति ऐसे लोगों से बकायाकरों की वसूली के लिए कार्य योजना तैयार करेगी. यह समिति सीबीडीटी के चेयरमैन सुशील चंद्रा के निर्देश पर गठित की गई है.
सीबीडीटी ने कहा है कि इस समिति की अगुवाई वित्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी करेंगे. समिति अति धनाढ्यों एचएनडब्ल्यूआई से जुड़े इस तरह के मामलों के कराधान पहलू पर विचार करेगी.
बोर्ड का कहना है कि वह एक नयी टीम बना रहा है क्योंकि हाल ही के समय में ऐसे कई मामले आए हैं जिनमें एचएनडब्ल्यूआई देश छोड़कर चले जाते हैं और विदेश में बस जाते हैं. इसके मुताबिक इस तरह के अति धनाढ्य खुद को कराधान के लिहाज से प्रवासी नागरिक बता सकते हैं जो कि बड़ा कर जोखिम है.
उल्लेखनीय है कि हाल ही में अरबपति हीरा कारोबार नीरव मोदी, उसके मामा व गीतांजलि जेम्स के प्रमोटर मेहुल चोकसी और शराब कारोबारी विजय माल्या देश छोड़कर भाग गए. इससे उन पर बकाया कर्ज व अन्य देनदारियों की वसूली में दिक्कत हो रही है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
दिल्ली NCR
Advertisement