बैंकों के एफडी की ब्याज दरें बिल्कुल कम हो जाने से फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करने की चिंताएं बढ़ गई हैं. ऐसे वक्त में जब लोग आर्थिक अनिश्चतताओं की वजह से अपना पैसा बैंकों में सुरक्षित रख रहे हैं तो ब्याज दरों का कम होना उनके लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. खास कर बुजुर्गों के लिए जो सबसे ज्यादा अपना पैसा बैंक एफडी में रखते हैं.
कुछ कंपनियां दे रही हैं दस फीसदी तक का रिटर्न
इस बीच कुछ कंपनियों ने एफडी पर दस फीसदी तक के रिटर्न का ऐलान किया है. एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस और महिंद्रा एंड महिंद्रा 7 से 9.5 फीसदी तक की ब्याज का ऐलान किया है. एक-दो कंपनियों तक एफडी पर दस फीसदी तक की ब्याज दर का ऐलान कर दिया है.ऐसे में स्वाभाविक है डिपोजिटर इन कंपनियों की एफडी की ओर आकर्षित होंगे. लेकिन क्या ऊंची ब्याज दर को देख कर इनमें पैसा लगाना ठीक है.
क्रेडिट रेटिंग के आधार पर निवेश करें
एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसे एफडी में पैसा लगाना जोखिम भरा हो सकता है. ऊंची ब्याज दरों वाले इस तरह की डिपोजिट स्कीम निवेश के लिए खतरा बन सकता है. लिहाजा, कॉरपोरेट एफडी के मामले में हमेशा रेटिंग पर जोर दिया जाता है. अगर निवेश भी कर रहे हैं तो ज्यादा न करें. ऊंची क्रेडिट वाले एफडी में जोखिम कम होता है. एएए रेटिंग वाली स्कीम का मतलब है कि उसमें डिफॉल्ट का जोखिम न के बराबर या बहुत कम है. रेटिंग घटने के साथ जोखिम बढ़ता है. निवेश से पहले प्री-क्लोजर ऑप्शन, पेनाल्टी, बॉन्ड जारी करने वाली कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड इत्यादि जरूर देख लेना चाहिए.
Exclusive: कृषि बिलों से MSP और मंडी खत्म नहीं होंगी, फैलाया जा रहा है भ्रम-कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर
इश्यू प्राइस से 111 फीसदी से ज्यादा पर लिस्ट हुए Happiest Minds के शेयर, डी मार्ट और आईआरसीटीसी को भी पछाड़ा
कंपनियों के एफडी दे रहे हैं 10 फीसदी तक ब्याज, क्या आपको निवेश करना चाहिए?
एबीपी न्यूज़
Updated at:
19 Sep 2020 03:56 PM (IST)
कॉरपोरेट एफडी के मामले में हमेशा रेटिंग पर जोर दिया जाता है. अगर निवेश भी कर रहे हैं तो ज्यादा न करें. ऊंची क्रेडिट वाले एफडी में जोखिम कम होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -