नामी-गिरामी कंपनियों ने उतारे नेचुरल प्रोडक्ट
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने हाल में वनस्पति आधारित कई संक्रमण रोधी लिक्विड उतार हैं. घरों के फर्श साफ करने से लेकर सब्जियों को धोने के इस तरह के प्रोडक्ट बाजार में लगातार उतारे जा रहे हैं. कंपनी ने नेचर प्रोटेक्ट ब्रांड नाम से डिटर्जेंट, स्प्रे और वाइप्स उतारे हैं. कंपनी का कहना है कि कोरोनावायरस-19 ने लोगों की आदत में बदलाव करने को प्रेरित किया है. लोग अब नेचुरल प्रोडक्ट ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. यही वजह है कंपनियां केमिकल प्रोडक्ट उतारने पर कम जोर दे रही है.
नेचुरल प्रोडक्ट की बढ़ रही है मांग
हाल में जुबिलेंट फूड ने अपने ने वनस्पति आधारित प्रोटीन पिज्जा लॉन्च किया. कंपनी का कहना है कि दुनिया भर में प्लांट प्रोटीन का ट्रेंड है. विश्लेषकों का मानना है कि प्लांट प्रोडक्ट की मांग बढ़ रही है. कंज्यूमरों के पास इस कैटेगरी में विकल्प भी मिल रहे हैं इसलिए वे इस तरह के प्रोडक्ट अपना रहे हैं. वे इसकी ज्यादा कीमत भी देने को तैयार दिखते हैं, इसलिए लगातार नेचुरल प्रोडक्ट लॉन्च किए जा रहे हैं.
लॉकडाउन और किसान आंदोलन से मॉल्स और स्टोर की बिक्री में भारी गिरावट, ईयर एंड सेल का भी खराब हाल
टू-व्हीलर्स कंपनियां बढ़ा सकती हैं दाम, लेकिन शहरों में बढ़ेगी मांग