IPOs in FY25: बाजार में 2 महीने में जुटाए 15 हजार करोड़, इस साल बनेगा आईपीओ का नया रिकॉर्ड
Upcoming IPOs: इस साल शेयर बाजार में दनादन आईपीओ आ रहे हैं. चालू वित्त वर्ष के शुरुआती दो महीने में ही कंपनियां आईपीओ से लगभग 15 हजार करोड़ रुपये जुटा चुकी हैं...
शेयर बाजार की रिकॉर्ड तोड़ रैली के बीच आईपीओ का भी नया रिकॉर्ड बन सकता है. बीते कुछ समय से बाजार में ताबड़तोड़ आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं और आने वाले दिनों में भी नए आईपीओ आने की रफ्तार बरकरार रहने वाली है. इससे चालू वित्त वर्ष में शेयर बाजार में आईपीओ का नया रिकॉर्ड बन सकता है.
पिछले साल के आईपीओ के आंकड़े
प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष यानी 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक बाजार में रिकॉर्ड संख्या में आईपीओ आ सकते हैं. इसके चलते आईपीओ से पैसे जुटाए जाने के मामले में आंकड़ा आराम से पिछले साल के पार निकल सकता है. 31 मार्च 2024 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में कंपनियों ने आईपीओ के जरिए 60 हजार करोड़ रुपये जुटाने में सफलता हासिल की थी.
चुनावी साइकिल में शुरुआती सुस्ती
प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों की मानें तो इस वित्त वर्ष में बाजार को चुनावी साइकिल की शुरुआती सुस्ती के बाद भी फायदा हो रहा है. वित्त वर्ष शुरू होते ही चुनावी प्रक्रिया की भी शुरुआत हो गई. पिछले 4 चुनावी साइकिल में देखा गया है कि 28 आईपीओ के जरिए कंपनियों ने लगभग 7,500 करोड़ रुपये जुटाया. वहीं इस बार चुनावी साइकिल के दौरान 52 आईपीओ कतार में हैं और उनके जरिए कंपनियां 50 हजार करोड़ रुपये जमा कर रही हैं.
कतार में 30 हजार करोड़ के ऑफर
चालू वित्त वर्ष में आईपीओ के हिसाब से अब तक के आंकड़े ही काफी उत्साहजनक हैं. वित्त वर्ष के शुरुआती दो महीने के दौरान 7 आईपीओ लॉन्च हुए हैं और उनके जरिए मिलाकर लगभग 15 हजार करोड़ रुपये जुटाए गए हैं. अब जबकि चुनाव समाप्त हो गया है, अगले दो महीने में लगभग दो दर्जन कंपनियां आईपीओ लॉन्च करने वाली हैं. आईपीओ लाने की योजना पर काम कर रही कंपनियों की योजना इश्यूज के जरिए बाजार के निवेशकों से 30 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने की है. इस तरह चालू वित्त वर्ष के शुरुआती 4 महीने में ही आंकड़ा 50 हजार करोड़ रुपये के पास पहुंच जाता है.
2 महीने में आएंगे इन कंपनियों के आईपीओ
आने वाले दिनों में शेयर बाजार में एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर, एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स, एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स, आशीर्वाद माइक्रोफाइनेंस, स्टेनली लाइफस्टाइल, वारी एनर्जीज, प्रीमियर एनर्जीज, शिवा फार्माकेम, बंसल वायर इंडस्ट्रीज, वन मोबिक्विक सिस्टम्स और सीजे डार्कल लॉजिस्टिक्स जैसी कंपनियों के आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं. ये आईपीओ अगले 2 महीने के भीतर आएंगे.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: एलन मस्क की सैलरी पर मुहर, टेस्ला से मिलेगा 4.68 लाख करोड़ का मेहनताना