Employment Outlook: जुलाई से सितंबर के बीच कंपनियां जबरदस्त हायरिंग के मूड में, इस सेक्टर में मिलेगी सबसे ज्यादा नौकरी!
Employment Outlook: आईटी-आईटीईएस सेक्टर में सबसे ज्यादा नौकरी के अवसर आने वाले हैं. डिजिटाइजेशन और आटोमेशन के चलते आईटी स्पेशलिस्ट की मांग में तेजी बनी हुई है.
Job Hiring Outlook: अगर आप नौकरी ( Job) बदलने की सोच रहे हैं या फिर रोजगार ( Employment) तलाश रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. आने वाले जुलाई से सितंबर तिमाही के बीच में कंपनियां जबरदस्त हायरिंग (Hiring) करने वाली है. पिछले 8 सालों में सबसे ज्यादा हायरिंग इस तिमाही में कंपनियां करने की तैयारी में है.
जुलाई से सितंबर के बीच बढ़ेगी हायरिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मैनपावर ग्रुप के एम्पॉयमेंट आउटलुक सर्वे में कहा गया है कि 3080 एम्पलॉयर्स में 63 फीसदी का कहना है कि वे लोग जुलाई से सितंबर के बीच हायरिंग करने वाली है. वहीं 24 फीसदी का कहना है कि वे अपने वर्कफोर्स की संख्या में कोई बदलाव नहीं करेंगी. वहीं केवल 12 फीसदी एम्पलॉयर्स का कहना है कि हायरिंग में कमी करेंगी. पिछले वर्ष 2021 के इसी अवधि के मुकाबले हायरिंग सेंटीमेंट में 46 फीसदी का इजाफा होगा. भारत का हायरिंग मार्केट इस रीजन में पहले स्थान पर है वहीं दुनिया में तीसरे स्थान पर आता है.
आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा नौकरी!
मैनपावर के एमडी संदीप गुलाटी का कहना है कि, सभी क्षेत्रों और उद्योगों में आशावादी आउटलुक बना हुआ है. आईटी-आईटीईएस (IT & ITES) क्षेत्र हर बार की तरह जॉब मार्केट ( Job Market) के ग्रोथ में सबसे आगे बना हुआ है. डिजिटाइजेशन और आटोमेशन के चलते आईटी स्पेशलिस्ट की मांग में तेजी बनी हुई है.