Layoffs News: अमेरिका और यूरोप में छाई मंदी का असर दुनिया भर में दिख रहा है. पिछले कुछ वक्त में कई बड़ी कंपनियां जैसे ट्विटर, मेटा, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट ने बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी की है. छंटनी का शिकार कई कर्मचारी सोशल मीडिया पर अपने दर्द को साझा कर रहे हैं. हाल ही में एक अमेरिकी कंपनी ने पहले तो कर्मचारियों को शानदार पार्टी दी और अगले ही सप्ताह 13 फीसदी लोगों की छंटनी कर दी.
13 फीसदी कर्मचारी की छंटनी का फैसला
TechCruch की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका बेस्ड साइबर सिक्योरिटी कंपनी Bishop Fox ने मंगलवार को कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है. इसका असर कुल 13 फीसदी वर्कफोर्स यानी 50 कर्मचारियों पर पड़ा है. हैरान कर देने वाली बात ये है कि कंपनी ने छंटनी के ऐलान से एक हफ्ते पहले इंप्लाइज और कई अधिकारियों के लिए एक शानदार पार्टी का आयोजन किया था. इसमें सभी मेहमानों को ब्रांडेड शराब सर्व की गई थी. इस पार्टी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी. पार्टी का आयोजन अप्रैल के आखिरी सप्ताह में किया गया और मई में कंपनी ने छंटनी का ऐलान कर दिया.
कर्मचारियों ने दर्ज किया बयां
छंटनी के ऐलान के बाद Bishop Fox के कई प्रभावित कर्मचारियों ने ट्विटर पर अपनी कहानी शेयर करते हुए कहा कि यह छंटनी पूरी तरह से अप्रत्याशित थी. कंपनी ने पार्टी में खर्च हुई रकम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, मगर यह कहा है कि उसने इस छंटनी का फैसला कंपनी को रिस्ट्रक्चर करने के लिए लिया है. वैश्विक स्थिति को देखते हुए अपने बिजनेस को बचाने के लिए फैसला जरूरी था. कंपनी के सीईओ विन्नी लियू ने TechCrunch से बात करते हुए कहा कि हम अपने ग्रोथ के लिए आने वाले समय में निवेश करेंगे. इस फैसले के बाद कंपनी के कैश रिजर्व पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा और हम अपने सभी ग्राहकों को अच्छी सेवाएं प्रदान कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें-