Bank Holidays in January 2021: जनवरी में बैंकों की बंपर छुट्टियां, 14 दिन रहेंगे बंद, जानें पूरी लिस्ट
जनवरी 2021 में बैंकों की 14 दिन की छुट्टी रहने वाली है. देश के अलग-अलग जगहों को मिलाकर नेशनल और रीजनल डॉलिडे के कारण 14 दिन बैंक बंद रहेंगे.
![Bank Holidays in January 2021: जनवरी में बैंकों की बंपर छुट्टियां, 14 दिन रहेंगे बंद, जानें पूरी लिस्ट complete list of bank holiday in January 2021 national regional holidays new year Bank Holidays in January 2021: जनवरी में बैंकों की बंपर छुट्टियां, 14 दिन रहेंगे बंद, जानें पूरी लिस्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/21173004/Money.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: रुपयों के लेनदने के लिए समय-समय पर बैंकों के चक्कर लगते रहते हैं. हालांकि कई बार बैंकों की छुट्टी के कारण लोगों को कई बार लेनदेन में देरी का सामना भी करना पड़ता है. नए साल 2021 में भी बैंकों की छुट्टियां होने वाली हैं. नए साल में जनवरी के महीने में नेशनल और क्षेत्रीय छुट्टियां मिलाकर कुल 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. ऐसे में बैंकों की छुट्टियों के बारे में पहले से ही जानकारी रखने से बैंक में पैसों के लेनदेन में किसी भी प्रकार की देरी या समस्या से बचा जा सकता है.
जनवरी 2021 में बैंकों की 14 दिन की छुट्टी रहने वाली है. देश के अलग-अलग जगहों को मिलाकर नेशनल और रीजनल डॉलिडे के कारण 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. ये हैं वो तारीखें, जब बैंकों की जनवरी 2021 में छुट्टी रहेगी.
नेशनल हॉलिडे
- 1 जनवरी (शुक्रवार)
- 3 जनवरी (रविवार)
- 9 जनवरी ( दूसरा शनिवार)
- 10 जनवरी (रविवार)
- 17 जनवरी (रविवार)
- 23 जनवरी (चौथा शनिवार)
- 24 जनवरी (रविवार)
- 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस)
- 31 जनवरी (रविवार)
रीजनल हॉलिडे
- 2 जनवरी को नए साल के जश्न के लिए मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे.
- 14 जनवरी को मकर संक्रांति/पोंगल/माघ संक्रांति के मौके पर गुजरात, तमिलनाडु, सिक्किम और तेलंगाना में बैंकों की छुट्टी होगी.
- 15 जनवरी को तिरुवल्लुवर दिवस/माघ बिहू और टुसू पूजा के अवसर पर तमिलनाडु और असम में बैंक का अवकाश रहेगा.
- 16 जनवरी को मिजोरम में उझावर थिरुनल के मौके पर बैंकों की छुट्टी रहेगी.
- 23 जनवरी को त्रिपुरा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन के मौके पर बैंक बंद रहेंगे. हालांकि 23 जनवरी को चौथा शनिवार भी रहेगा, इसलिए भी बैंक बंद रहेगा.
- 25 जनवरी को मणिपुर में इमोइनु इरात्पा मनाया जाएगा, जिसके कारण बैंक बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें: PAN Card: एक शख्स एक से अधिक पैन नहीं रख सकता, जानिए- दो पैन रखने वालों पर कितना जुर्माना Positive Pay System: नए साल से बदलेगा चेक से भुगतान का तरीका, देनी पड़ सकती हैं कई अहम जानकारियां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)