Concord Biotech IPO: बायोटेक्नोलॉजी फार्मा कॉनकॉर्ड बायोटेक का आईपीओ (Concord Biotech IPO) आज निवेशकों के लिए खुल गया है. इस आईपीओ का टोटल साइज 1,551 करोड़ रुपये का है. अगर आप भी इसमें निवेश करना चाहते हैं तो 4 अगस्त 2023 से 8 अगस्त 2023 तक पैसे लगा सकते हैं. शुक्रवार को आईपीओ खुलने से पहले कंपनी ने 3 अगस्त को एंकर निवेशकों के जरिए 464.95 करोड़ रुपये इकट्ठा कर लिए है. इसमें कुल 41 एंकर निवेशकों ने पैसा लगाया है. अगर आप भी इस इश्यू में निवेश करने का सोच रहे हैं तो हम आपको आईपीओ के डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
कॉनकॉर्ड बायोटेक आईपीओ के डिटेल्स
कॉनकॉर्ड बायोटेक का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल के जरिए आया है. ऐसे में आईपीओ से जुटाई गई रकम कंपनी के प्रमोटरों के पास जाएगी. इस बायो फार्मा कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड 705 रुपये से लेकर 741 रुपये के बीच तय किया है. इस आईपीओ को आप 8 अगस्त तक सब्सक्राइब कर सकते हैं. इस इश्यू में निवेश करने के लिए कम से कम आपको 20 शेयरों का लॉट खरीदना होगा. ऐसे में आपको कम से कम 14,820 रुपये का निवेश करना होगा. रिटेल निवेशक ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट खरीद सकते हैं. ऐसे में वह कुल 2 लाख रुपये की अधिकतम राशि निवेश कर सकते हैं. वहीं कंपनी निवेशकों को 11 अगस्त को शेयर अलॉट करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के शेयरों के लिस्टिंग 18 अगस्त 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर होगी.
क्या कॉनकॉर्ड बायोटेक आईपीओ का जीएमपी?
वहीं अगर कंपनी के जीएमपी की बात करें तो अनलिमिटेड ग्रे मार्केट में यह 150 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से ट्रेंड कर रहा है. ऐसे में लिस्टिंग वाले दिन तक निवेशक तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं.
राकेश झुनझुनवाला की कंपनी की है बड़ी हिस्सेदारी
दिग्गज निवेशक रहे राकेश झुनझुनवाला की एसेट मैनेजमेंट कंपनी Rare एंटरप्राइजेज ने इस कंपनी में कुल 24.09 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. ध्यान देने वाला बात ये है कि रेखा झुनझुनवाला ने इस फर्म में साल 2004 से निवेश किया हुआ है.
(Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें-