रिसर्च बायोफर्म कॉनकोर्ड बायोटेक के शेयरों की शानदार लिस्टिंग हुई है. बीएसई और एनएसई पर इसके शेयरों ने अच्छी शुरुआत की है और यह 900.05 रुपये पर लिस्ट हुए हैं. इस आईपीओ में इश्यू प्राइस 741 रुपये प्रति शेयर था, जो लिस्ट होते ही 900 रुपये से ज्यादा की कीमत पर पहुंच गया. इसका मतलब कि निवेशकों को प्रति शेयर पर 21.46 फीसदी का प्रीमियम हुआ. कॉनकोर्ड बायोटेक के प्रति शेयर पर 159 रुपये का मुनाफा हुआ है. 


कॉनकोर्ड बायोटेक के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. सदस्यता लेने के दौरान इस आईपीओ को निवेशकों द्वारा 25 गुना सब्सक्राइब किया गया था. शेयर मार्केट में लिस्टेड होने से पहले ग्रे मार्केट प्रीमियम ने कॉनकोर्ड के लिए स्टॉक एक्सचेंजों पर करीब 16 फीसदी प्रीमियम के साथ शुरुआत होने का अनुमान लगाया था. हालांकि बाजार में गिरावट के बाद भी कंपनी के शेयर अपने आईपीओ इश्यू प्राइस से लगभग 22 फीसदी ​प्रीमियम पर लिस्ट हुए. 


निवेशकों को कितना मुनाफा 


बीएसई के तहत कॉनकोर्ड बायोटेक के शेयर 923 रुपये के उच्च स्तर पर कारोबार कर रहे थे, जबकि इसकी लिस्टिंग 900 रुपये प्रति शेयर पर हुई थी. वहीं इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 741 रुपये प्रति शेयर रही है. इसका मतबल है कि निवेशकों को प्रति शेयर 182 रुपये का फायदा पहुंचा है. 


कैसा रहा था आईपीओ का रिस्पॉन्स 


कॉनकॉर्ड बायोटेक का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल के जरिए पेश किया गया था. इसके तहत प्राइस बैंड 705 रुपये से लेकर 741 रुपये के बीच तय किया गया था. आठ अगस्त तक यह आईपीओ सब्सक्राइब के लिए ओपन था. इसमें निवेशकों को कम से कम 14,820 रुपये निवेश करना था. वहीं रिटेल निवेशकों को 2 लाख रुपये अधिकतम निवेश करना था.   आईपीओ बंद होने के बाद इसे 25 गुना सब्सक्राइब किया गया था. 


राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 


शेयर मार्केट के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की कंपनी एसेट मैनेजमेंट रेयर एंटरप्राइसजेज ने इस कंपनी में कुल 24.09 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. इनकी कंपनी ने इस फर्म में 2004 से निवेश किया है. 


ये भी पढ़ें 


ESIC: रोजगार के मोर्चे पर अच्छी खबर! जून 2023 में ESIC ने जोड़े 20 लाख से अधिक नए सदस्य