Concord Enviro Systems IPO: कॉनकोर्ड एनविरो सिस्टम्स (Concord Enviro Systems) बाजार से पैसे जुटाने के लिए आईपीओ लाने की तैयारी में है. पर्यावरण इंजीनियरिंग सोल्यूशन प्रदान करने वाली कॉनकोर्ड एनविरो सिस्टम्स ने आईपीओ लाने के लिए शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी के पास ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है. कॉनकोर्ड एनविरो सिस्टम्स ( Concord Enviro Systems) आईपीओ के जरिए 175 करोड़ रुपये जुटाएगी. 


आईपीओ में फ्रेश इश्यू द्वारा जो रकम जुटाया जाएगा उसे कंपनी शारजाह के इंटरनेशनल एयरपोर्ट फ्री जोन में एसेंबली यूनिट तैयार करने पर Concord Enviro FZE के जरिए खर्च करेगी. साथ ही कंपनी जुटाये जाने वाले रकम को सब्सिडियरी कंपनी रोचेम सेपरेशन सिस्टम्स में निवेश करने के साथ, वर्किंग कैपिटल की जरुरत को पूरा करने, कर्ज लौटाने और जनरल कॉरपोरेट जरुरतों को पूरा करने पर खर्च करेगी. 


कॉनकोर्ड एनविरो सिस्टम्स ( Concord Enviro Systems) 175 करोड़ रुपये के अपने आईपीओ  में 35,69,180 शेयर्स ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचेगी जो प्रोमोटर्स की ओर से बेचा जाएगा. सेबी के पास दाखिल किए गए ड्रॉफ्ट पेपर (DRHP) में ये जानकारी दी गई है. ऑफर फॉर सेल  में प्रयास गोयल और प्रेरक गोयल द्वारा बेचा जाएगा. तो प्रोमोटर्स ग्रुप में नम्रता गोयल, निधि गोयल और पुष्पा गोयल के अलावा निवेशक एएफ होल्डिंग द्वारा शेयर्स बेचे जाएंगे. 


कॉनकोर्ड एनविरो सिस्टम्स ( Concord Enviro Systems) इंडस्ट्रियल वाटर रीयूज और जीरो लिक्विड डिस्चार्ज सोल्यूशन प्रदान करने वाली कंपनी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इंडस्ट्रियल पावर और वेस्ट पावर ट्रीटमेंट सोल्यूशन मार्केट का बाजार करीब 6500 करोड़ रुपये का है. 


ये भी पढ़ें 


Small Saving Scheme: पहले EPF पर घटा ब्याज, अब PPF-NSC पर नहीं बढ़ी ब्याज दरें, जानिए कैसे निवेशकों को लग रहा झटका!


Tax Hike On Gold: सोने का आयात हुआ महंगा, सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी 7.5 से बढ़ाकर 12.50 फीसदी किया