Mankind Pharma IPO Opens: कंडोम और प्रेगनेंसी किट बनाने वाली मैनकाइंड फार्मा का आज खुलेगा आईपीओ, सब्सक्राइब से पहले जानें बड़ी बातें
Mankind Pharma IPO Open Today: मैनकाइंड फार्मा का आज आईपीओ खुल रहा है. ये कंपनी मेडिकल सेक्टर में एक बड़ा औदा रखती है. इसका प्राइस बैंड 1,026 रुपये से लेकर 1,080 रुपये प्रति शेयर है.
![Mankind Pharma IPO Opens: कंडोम और प्रेगनेंसी किट बनाने वाली मैनकाइंड फार्मा का आज खुलेगा आईपीओ, सब्सक्राइब से पहले जानें बड़ी बातें Condom and Pregnancy Kit Making Company Mankind Pharma IPO Opens Today on 25 April know Big Things before subscribe Mankind Pharma IPO Opens: कंडोम और प्रेगनेंसी किट बनाने वाली मैनकाइंड फार्मा का आज खुलेगा आईपीओ, सब्सक्राइब से पहले जानें बड़ी बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/25/b7bdbb915523a8fdd540bbeefe312f871682389320759330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mankind Pharma IPO Open Today: मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ आज खुल रहा है. मार्केट ओपन होने के बाद इसकी लिस्टिंग होगी. यह इश्यू साइज के मामले में पहला सबसे बड़ा आईपीओ होगा. एवलॉन टेक्नोलॉजीज के बाद इस कैलेंडर वर्ष के दौरान यह दूसरा आईपीओ है. अगर आप इसके आईपीओ को सब्सक्राइब करने जा रहे हैं तो 10 बड़ी बातें जान लीजिए.
25 अप्रैल को खुल रहे इस आईपीओ का समापन 27 अप्रैल 2023 को होगा. कंपनी आईपीओ खोलने से एक दिन पहले 24 अप्रैल को अपनी एंकर बुक, क्यूआईबी हिस्से का एक हिस्सा खोलेगी. इश्यू के लिए प्राइस बैंड 1,026 रुपये से लेकर 1,080 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
कितना होगा ऑफर साइज
कंपनी आईपीओ के जरिए 40,058,844 शेयर्स ऑफर फॉर सेल के तहत आईपीओ के जरिए निवेशकों के लिए लेकर आ रही है. कंपनी की ओर से लोवर प्राइस बैंड 4,110.03 रुपये और हायर प्राइस बैंड 4,326.35 करोड़ रुपये होगा. इसके प्रमोटर रमेश जुनेजा, राजीव जुनेजा और शीतल अरोड़ा ऑफर फॉर सेल के जरिए 1 करोड़ से ज्यादा शेयरों की बिक्री करेंगे.
लॉट साइज और रिजर्व पोर्शन
इंवेस्टर मिनिमम 13 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 13 शेयरों के गुणक में बोली लगा सकते हैं. इसलिए खुदरा निवेशकों के लिए मिनिमम अप्लाई साइज 13 शेयरों के लिए एक लॉट के लिए 14,040 रुपये होगा और 14 लॉट यानी 182 शेयर के लिए अधिकतम निवेश 1,96,560 रुपये होगा. कंपनी ने खरीदारों के लिए ऑफर साइज का 50 प्रतिशत, उच्च नेटवर्थ व्यक्तियों के लिए 15 प्रतिशत और खुदरा निवेशकों के लिए शेष 35 प्रतिशत रिजर्व किया गया है.
कंपनी का प्रोफाइल
मैनकाइंड फार्मा ने IQVIA डेटासेट के मुताबिक, MAT दिसंबर 2022 के लिए घरेलू बिक्री के मामले में भारत की चौथी सबसे बड़ी दवा कंपनी और बिक्री की मात्रा के मामले में तीसरी सबसे बड़ी दवा कंपनी होने का दावा किया है. कंपनी का मुख्य फोकस घरेलू बाजार रहा है, जिसने वित्त वर्ष 2022 में परिचालन से राजस्व में 97.60 फीसदी का योगदान दिया है. कंज्यूमर हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स बिजनेस की घरेलू बिक्री में 10 फीसदी हिस्सेदारी है.
यह भारत भर में 23 सुविधाओं के साथ भारत में कई तीव्र और पुरानी चिकित्सीय क्षेत्रों में मौजूद है, जिसमें एंटी-संक्रमित, हृदय, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल, एंटी-डायबिटिक, सीएनएस, श्वसन शामिल हैं. इसने कंडोम, प्रेगनेंसी किट, इमरजेंसी गर्भ निरोधकों, एंटासिड पाउडर, विटामिन और खनिज पूरक और मुंहासे-रोधी जैसे कई कैटेगरी में अलग-अलग ब्रांड स्थापित किए हैं.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)