Mankind Pharma IPO: मैनफोर्स कंडोम और  प्रेगनेंसी टेस्ट किट प्रेगा न्यूज बनाने वाली हेल्थकेयर सेक्टर से जुड़ी कंपनी मैनकाइंड फार्मा ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स कर दिया है. मैनकाइंड फार्मा ने 1026 से 1080 रुपये प्रति प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी आईपीओ के जरिए 4326.36 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ 25 अप्रैल को खुलेगा और निवेशक 27 अप्रैल तक आईपीओ में आवेदन कर सकेंगे. 


जानिए कितना है जीएमपी


ग्रे मार्केट में मैनकाइंड फार्मा का शेयर 80 रुपये के प्रीमियम रेट पर ट्रेड कर रहा है. यानि आईपीओ प्राइस के अपर बैंड प्राइस के हिसाब से शेयर ग्रे मार्केट में 7.50 फीसदी के प्रीमियम रेट पर ट्रेड कर रहा है. ग्लैंड फार्मा के आईपीओ के बाद हेल्थकेयर सेक्टर का ये सबसे बड़ा आईपीओ है. आने वाले दिनों में ग्रे मार्केट में प्रीमियम रेट में और भी उछाल आने की संभावना जताई जा रही है. 


कब होगी लिस्टिंग


मैनकाइंड फार्मा के आईपीओ की लिस्टिंग दोनों ही स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 9 मई 2023 को होगी. रिटेल निवेशक कम से कम 13 शेयर के एक लॉट के लिए आवेदन कर सकेंगे जिसके लिए उन्हें 14040 रुपये का भुगतान करना होगा. संस्थागत निवेशकों के आईपीओ में 50 फीसदी कोटा रिजर्व रखा गया है. जबकि रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी और गैर-संस्थागत निवेशकों के 15 फीसदी कोटा रिजर्व है. शेयर का फेस वैल्यू एक रुपये निर्धारित किया गया है.  


आईपीओ के जरिए कंपनी के प्रमोटर्स और निवेशक ऑफर फॉर सेल में अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. ऑफर फॉर सेल के जरिए कंपनी के प्रमोटर जुनेजा परिवार और निवेशक कुल 4 करोड़ के करीब शेयर्स बेचने की तैयारी में हैं. ऑफर फॉर सेल के तहत शेयर बेचने के बाद प्रमोटर की हिस्सेदारी कंपनी में 79 फीसदी से घटकर 76.50 फीसदी रह जाएगी.  कंपनी के मौजूदा शेयरधारक भी अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं. ऑफर फॉर सेल के तहत जुटाये जा रहे रकम कंपनी के पास नहीं आएगा बल्कि शेयर्स बेच रहे निवेशकों को मिलेगा. मैनकाइंड फार्मा ने कोटक इंवेस्टमेंट बैंकिंग, जेपी मार्गन, सिटी, जेफ्फरीज, एक्सिस कैपिटल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज को इंवेस्टमेंट बैंकर के तौर पर नियुक्त किया है.


ये भी पढ़ें 


Capital Gain Tax: लोकसभा चुनाव बाद अमीरों पर ज्यादा टैक्स लगाने की खबर का खंडन, वित्त मंत्रालय ने कहा-नहीं है ऐसा कोई विचार