(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
6 अगस्त को लॉन्च होगी मारूति सियाज़ फेसलिफ्ट
फेसलिफ्ट सियाज़ को कुछ समय पहले टेस्टिंग के दौरान देखा गया था.
मारूति सुज़ुकी ने घोषणा की है कि फेसलिफ्ट सियाज़ को 6 अगस्त 2018 को भारत में लॉन्च किया जाएगा. इसे मारूति की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिये बेचा जाएगा. कंपनी के अनुसार डीलरशिप पर यह 10 अगस्त से पहुंचना शुरू होगी. इसकी डिलिवरी अगस्त के तीसरे सप्ताह तक शुरू हो सकती है.
फेसलिफ्ट सियाज़ को कुछ समय पहले टेस्टिंग के दौरान देखा गया था. कैमरे में कैद हुई तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि इस में कई कॉस्मेटिक बदलाव हुए हैं जो इसे पहले से ज्यादा आकर्षक बनाते हैं. इस लिस्ट में नए बंपर, नए हैडलैंप्स और नए टेल लैंप्स शामिल हैं. फेसलिफ्ट सियाज़ में क्रूज़ कंट्रोल भी मिलेगा. मौजूदा सियाज़ में इस फीचर का अभाव है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में एलईडी हैडलैंप्स दिए जा सकते हैं. फेसलिफ्ट सियाज़ में सनरूफ मिलने की संभावनाएं कम हैं. डैशबोर्ड के लेआउट में कोई बदलाव नहीं होगा. फेसलिफ्ट मॉडल में वुडन फिनिशिंग दी जा सकती है.
फेसलिफ्ट सियाज़ में नया 1.5 लीटर के15बी पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह इंजन दूसरी जनरेशन की अर्टिगा और चौथी जनरेशन की जिम्नी में भी दिया गया है. इंडोनेशिया में उपलब्ध दूसरी जनरेशन की अर्टिगा में यह इंजन 105 पीएस की पावर देता है. भारत आने वाली फेसलिफ्ट सियाज़ में नए पेट्रोल इंजन के साथ सुज़ुकी की माइल्ड-हाइब्रिड (एसएचवीएस) टेक्नोलॉजी भी आएगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि माइलेज के मामले में यह सेगमेंट में सबसे आगे होगी. पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा. डीज़ल वेरिएंट में रेग्यूलर मॉडल वाला 1.3 लीटर इंजन मिलेगा. इसकी पावर 90 पीएस और टॉर्क 200 एनएम है. यह इंजन पहले से एसएचवीएस टेक्नोलॉजी से लैस है.
कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मौजूदा मॉडल से महंगी हो सकती है. मौजूदा सियाज़ की कीमत 7.83 लाख रूपए से 11.51 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है. सियाज़ के मौजूदा स्टॉक को निपटाने के लिए कंपनी इस पर 40,000 रूपए की नकद छूट, 50,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रूपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट दे रही है. यह भी पढें : माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस होगी फेसलिफ्ट सियाज़ पेट्रोल, अगस्त में होगी लॉन्च