नई दिल्लीः देश में आर्थिक मोर्चे पर वैसे तो कोई अच्छी खबर आ नहीं रही है लेकिन महंगाई के मोर्चे पर थोड़ी राहत की खबर मिली है. मार्च महीने में महंगाई दर में कमी आई है. मार्च महीने में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स) पर आधारित खुदरा महंगाई दर घटकर 5.91 फीसदी पर आई है जो कि फरवरी में 6.58 फीसदी पर रही थी.


हालांकि साल दर साल आधार पर देखें तो खुदरा महंगाई दर में कमी नहीं है बल्कि इजाफा है. मार्च 2019 में देश की खुदरा महंगाई दर 2.86 फीसदी पर रही थी. बता दें कि खाने-पीने की वस्तुओं की कीमतों में कटौती के कारण मार्च के महीने में रिटेल महंगाई दर में कमी देखने को मिली है.


खाद्य महंगाई दर में मार्च महीने में कमी देखी गई है और ये फरवरी के मुकाबले नीचे आई है. मार्च में खाद्य मंहगाई दर घटकर 8.76 फीसदी पर आई है जो कि फरवरी के महीने में 10.81 फीसदी पर रही थी. सब्जियों, फलों, दूध, मांस-मछली आदि की बिक्री में कमी के चलते इनके दाम में भी बेतहाशा गिरावट आई है और इसका असर खाद्य महंगाई दर पर देखने को मिला है.


दालों की महंगाई दर में थोड़ी कमी देखी गई और मार्च में दलहन और इससे जुड़े प्रोडक्ट्स की महंगाई दर 15.85 फीसदी पर रही. फरवरी महीने में इन प्रोडक्ट्स की महंगाई दर 16.61 फीसदी पर थी.


कोरोना वायरस के चलते घटी मांग-कीमतें गिरीं
मार्च के महीने में कोरोना वायरस का काफी असर देखा गया और लोगों ने मांस-मछली की खपत में भी कटौती की. इसके असर से मांछ, मछली और अंडे जैसे उत्पादों की मांग में कमी आई और इनकी कीमतें भी कम हुईं. इसका असर भी खाद्य महंगाई दर पर पड़ा और इसके असर से खुदरा महंगाई दर के आंकड़े में कटौती देखी गई.


ये भी पढ़ें


सोने में फिर दिखा शानदार उछाल, 46,000 के स्तर को पार किया, चांदी भी चमकी