नई दिल्ली: अंडा, सब्जी समेत खाने-पीने की चीजों के दाम कम होने से खुदरा महंगाई दर जनवरी में पिछले महीने के मुकाबले घटकर 2.05 फीसदी पर आ गयी. खुदरा महंगाई दर जनवरी में घटकर 19 महीने के न्यूनतम स्तर पर 2.05 फीसदी पर आ गई है.
दिसंबर 2018 के संशोधित आंकड़ों के मुताबिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक-कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (सीपीआई) आधारित खुदरा महंगाई दर उस महीने 2.11 फीसदी थी जबकि शुरुआती आंकड़ों में इसे 2.19 फीसदी बताया गया था. जनवरी, 2018 में खुदरा महंगाई दर 5.07 फीसदी थी.
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने कहा कि फ्यूल और लाइट श्रेणी में भी महंगाई दर इस साल जनवरी में घटकर 2.2 फीसदी पर आ गयी जो दिसंबर 2018 में 4.54 फीसदी थी. जनवरी में खाने-पीने की महंगाई दर 2.17 फीसदी घट गई है जो कि दिसंबर 2018 में 2.51 फीसदी घटी थी.
सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार इस साल जनवरी में फल, सब्जी और अंडे के दाम लगातार कम हुए और इनके दाम में क्रमश: 4.18 फीसदी, 13.32 फीसदी तथा 2.44 फीसदी की कमी आयी
रिजर्व बैंक द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में खुदरा मुदास्फीति को ध्यान में रखता है. महंगाई दर में कमी के कारण केंद्रीय बैंक ने पिछले सप्ताह प्रमुख नीतिगत दर रेपो में 0.25 फीसदी की कमी कर के उसे 6.25 फीसदी पर ला दिया है.
आरबीआई ने मानसून सामान्य रहने जैसे अनुकूल कारकों को देखते हुए चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही के लिये खुदरा महंगाई दर के अनुमान को कम कर 2.8 फीसदी कर दिया है.
यस बैंक की मुख्य अर्थशास्त्री शुभदा राव ने कहा, ‘‘जनवरी में 2.05 फीसदी खुदरा महंगाई दर 19 महीने का न्यूनतम स्तर है. ईंधन के दाम में भी गिरावट दर्ज की गयी. इससे पहले, जून 2017 में खुदरा मुद्रास्फीति 1.46 प्रतिशत के न्यूनतम स्तर पर थी
SC ने दी CBI के पूर्व अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव को दिन भर कोर्ट में रहने की सज़ा, 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया
राफेल डील: राहुल ने ई-मेल दिखाकर कहा, 'PM मोदी ने अनिल अंबानी के बिचौलिये और जासूस की तरह काम किया'
महाराष्ट्र: शरद पवार के परिवार के चार सदस्य लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं