(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Convert SBI Jan Dhan To Saving: क्या आप भी अपने जन धन खाते को बनाना चाहते हैं बचत खाता? ये रही पूरी प्रक्रिया
Convert SBI Jan Dhan To Saving: आप अपने जन-धन बैंक खाते को बचत खाते में तब्दील करना चाहते हैं तो ये बिल्कुल ही आसान है.
Convert SBI Jan Dhan To Saving: देश में बैंकिंग सेवाओं की पहुंच बढ़ाने और लोगों को सहायता और इंश्योरेंस देने के उद्देश्य से सरकार ने जनधन योजना की शुरुआत की थी. स्कीम के बाद से भारत में बड़े पैमाने पर लोगों ने जन धन बैंक खाता खुलवाया है. इस खाते में बैंकिंग से जुड़ी चुनिंदा सेवाएं ही मिल पाती हैं.
सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं और सब्सिडी का फायदा भी इसके जरिए जरूरतमंद लोगों के पास पहुंचाया जा रहा है. हालांकि बैंकों की तरफ से दी जाने वाली ऐसी कई सुविधाएं हैं, जो जन धन खाताधारकों को नहीं मिल पाती. ये सुविधाएं अक्सर बचत/नॉर्मल खाता के खाताधारकों को मिलती हैं. अगर आपका जन धन खाता है और उसे आप बचत खाते में ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो ये प्रक्रिया काफी आसान है.
ये भी पढ़ें
Xplained: जानिए कैसे दूसरे देशों में क्रिप्टोकरेंसी को किया जाता है रेग्युलेट
बैंक शाखा जाना पड़ेगा
इस बारे में भारतीय स्टेट बैंक ने ट्विटर पर जानकारी दी है. हम आपको बताने जा रहे हैं उस प्रक्रिया के बारे में, जिसके जरिए आप अपने जनधन खाता को एसबीआई बचत खाता में ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक शाखा जाना होगा. उसके बाद आपको वहां पर जनधन खाता को बचत खाता में ट्रांसफर करने के लिए आवेदन देना होगा.
साथ ही आपको बैंक में KYC के लिए जरूरी दस्तावेजों को भी जमा करना होगा. जरूरी दस्तावेजों में आपको अपना पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, नरेगा कार्ड और पैन कार्ड देना पड़ेगा. इसके बाद आपके आवेदन पत्र को वेरीफाई किया जाएगा.
अगर वेरिफिकेशन सही पाया गया तो आपके जनधन खाते को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बचत खाता में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. इसके बाद आप बैंक द्वारा दी जाने वाली वो तमाम सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं, जो सामान्य बचत खाता के खाताधारकों को मिलती हैं.