Core Industries Growth: आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन जून महीने में 12.7 फीसदी बढ़ा. एक साल पहले इसी महीने में इसमें 9.4 फीसदी की वृद्धि हुई थी. कल जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार आठ बुनियादी उद्योगों-कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली के उत्पादन में मई 2022 में 19.3 फीसदी की वृद्धि हुई थी. देश में बुनियादी उद्योगों की विकास दर में तेजी का अर्थ ये लगाया जा सकता है कि औद्योगिक सहित अन्य गतिविधियों में महामारी काल से पूर्व की स्थिति बहाल हो रही है.


जानें बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर
जून महीने में कोयला, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, सीमेंट और बिजली उत्पादन क्रमश: 31.1 फीसदी, 15.1 फीसदी, 8.2 फीसदी, 19.4 फीसदी और 15.5 फीसदी बढ़ा. जबकि कच्चे तेल का उत्पादन 1.7 फीसदी घट गया. समीक्षाधीन माह के दौरान प्राकृतिक गैस और इस्पात के उत्पादन में वृद्धि धीमी पड़कर 1.2 फीसदी और 3.3 फीसदी रह गई.


पिछले तीन महीनों के आंकड़े
आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 13.7 फीसदी बढ़ा. इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की समान तिमाही में यह 26 फीसदी था. इन आठ बुनियादी उद्योगों की औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में हिस्सेदारी 40.27 फीसदी है.


क्या कहते हैं जानकार
रेटिंग एजेंसी इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि कोयला, सीमेंट, रिफाइनरी उत्पादों और बिजली उत्पादन जून के दौरान दोहरे अंकों में बढ़ा जबकि इस्पात और प्राकृतिक गैस में वृद्धि सुस्त रही. उन्होंने कहा कि प्रमुख आंकड़ों (जीएसटी संग्रह, माल ढुलाई आंकड़ा, पीएमआई आदि) के साथ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर में नरमी को देखते हुए, हमारा अनुमान है कि औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) 11 से 13 फीसदी रह सकता है.


ये भी पढ़ें


5G Auction: 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी को चौथे दिन तक 1,49,855 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं, आज भी जारी रहेगा ऑक्शन



Railway Update: रेलवे ने आज 140 ट्रेन को किया कैंसिल और 31 डायवर्ट! बारिश और बाढ़ के कारण लिया गया फैसला