Core Sector Growth Rate: जुलाई में 8 प्रमुख सेक्टरों के प्रोडक्शन में गिरावट, 4.5 % रहा कोर सेक्टर का ग्रोथ रेट
Core Sector Data: वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक जून 2022 के मुकाबले जुलाई महीने में कोर सेक्टर के ग्रोथ रेट में कमी आई है.
![Core Sector Growth Rate: जुलाई में 8 प्रमुख सेक्टरों के प्रोडक्शन में गिरावट, 4.5 % रहा कोर सेक्टर का ग्रोथ रेट Core Sector Growth Rate Slips To 4.5 Percent in July 2022, Know Details here Core Sector Growth Rate: जुलाई में 8 प्रमुख सेक्टरों के प्रोडक्शन में गिरावट, 4.5 % रहा कोर सेक्टर का ग्रोथ रेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/16/51218b7c98ba46c6104f725b173f570b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Core Sector Growth rate Update: 2022-23 की पहली तिमाही मे भले ही 13.5 फीसदी डीजीपी का आंकड़ा रहा हो, लेकिन जुलाई महीने में देश के 8 प्रमुख कोर सेक्टर के ग्रोथ रेट में गिरावट दर्ज की गई है. वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक जून 2022 के मुकाबले जुलाई महीने में कोर सेक्टर के ग्रोथ रेट में कमी आई है. जुलाई में घटकर 4.5 फीसदी रह गया है. जबकि जून में कोर सेक्टर का ग्रोथ रेट 13.2 फीसदी रहा था.
इन आठ कोर सेक्टर्स में कोल, रिफाइनरी प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रिसिटी, फर्टिलाइजर, सीमेंट स्टील, क्रूड आयल और नैचुरल गैस शामिल है. इन 8 कोर सेक्टरों में से 6 सेक्टर का प्रोडक्शन बढ़ा है. जुलाई में बीते साल के मुकाबले प्रोडक्शन 11.4 फीसदी रहा है. जबकि इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर का प्रोडक्शन में 2.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. रिफाइनरी प्रोडक्ट्स और फर्टिलाइजर का प्रोडक्शन बीते वर्ष के मुकाबले 6.2 फीसदी बढ़ा है. सीमेंट प्रोडक्शन 2.1 फीसदी और स्टीन का प्रोडक्शन 5.7 फीसदी बढ़ा है.
जिन सेक्टर्स के प्रोडक्शन में कमी आई है उसमें क्रूड आयल और नैचुरल गैस शामिल है. क्रूड ऑयल का प्रोडक्शन 3.8 फीसदी और प्राकृतिक गैस का प्रोडक्शन 0.3 फीसदी घटा है.
वहीं वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही ( (1st Quarter) अप्रैल से जून के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था ने 13.5 फीसदी के दर से विकास किया है. जबकि 2021-22 की पहली तिमाही में 20.1 फीसदी जीडीपी रहा था. दरअसल 2021-22 के लो बेस और घरेलू मांग में तेजी के चलते जीडीपी ग्रोथ रेट बढ़ा है. साथ इस तिमाही में निवेश, खपत में तेजी देखी गई है. 2022-23 की पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 13.5 फीसदी रहा है लेकिन ये आरबीआई के 16.2 फीसदी के अनुमान से कम है.
ये भी पढ़ें
GDP Data: भारतीय अर्थव्यवस्था ने पकड़ी रफ्तार, 2022-23 की पहली तिमाही में 13.5 फीसदी रही GDP
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)