तेल की कीमतों का भी होगा असर
सिर्फ कोरोना नहीं इस हफ्ते शेयर बाजार क वैश्विक मंदी और तेल की कीमतों में उछाल भी परेशान करेंगे. इसके साथ ही अमेरिकी बॉन्ड के यील्ड भी भारतीय शेयर बाजारों के खिलाफ काम करेंगे. दरअसल इस वक्त भारतीय बाजारों की दिशा कोरोना संक्रमण से ज्यादा अमेरिकी बॉन्ड के यील्ड में इजाफा तय कर रहा है. दरअसल अमेरिकी बॉन्ड में खरीदारी के लिए विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से तेजी से पैसा निकालने में लगे हैं. इससे घरेलू निवेशक भी उनके तर्ज पर पैसा निकालने लगते हैं और इससे बिकवाली का दबाव बन जाता है.पिछले सप्ताह के शुरुआती सत्रों में शेयर मार्केट में गिरावट की यह बड़ी वजह रही.
अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और डॉलर की मजबूती
इस सप्ताह डॉलर की मजबूती पर भी नजर रहेगी. पिछले कुछ दिनों से डॉलर इंडेक्स में काफी मजबूती आई. इसके साथ ही ग्लोबल निवेशकों की नजरें तेल की कीमतों पर लगी हैं. कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था पहले ही दिक्कतों में है. अगर इसकी कीमतों में कमी नहीं आई तो मंहगाई का दबाव शेयर मार्केट को और नीचे ले जा सकता है. चीन में लोन प्राइम रेट का ऐलान और गुरुवार को अमेरिका में कंज्यूमर ड्यूरेबल की बिक्री के आंकड़ों पर ही ग्लोबल निवेशकों की नजर रहेगी. इन वजहों के साथ ही देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर भी निवेशकों की नजर रहेगी. फिलहाल सोमवार को शुरुआती घंटों में ही शेयर बाजार में आई बड़ी गिरावट ने संकेत दे दिया है कि यह पूरा सप्ताह बाजार के कैसा रहेगा.
एजुकेशन लोन पर बढ़ा NPA, जानिए कहां के स्टूडेंट्स नहीं चुका रहे हैं बैंकों का पैसा
Bank Holidays March 2021: इस हफ्ते निपटा लें बैंक के काम, नहीं तो आ सकती है मुश्किलें