कोरोना कवच बीमा पॉलिसी हो रही हैं बेहद पॉपुलर, कई इंश्योरेंस कंपनियों ने दी जानकारी
कोरोना कवच बीमा पॉलिसी में साढ़े तीन महीने से साढ़े नौ महीने के लिए पॉलिसी बेची जा रही है. इसमें बीमित व्यक्ति के मेडिकल खर्च की अधिकतम राशि पांच लाख रुपये रखी गई है.
![कोरोना कवच बीमा पॉलिसी हो रही हैं बेहद पॉपुलर, कई इंश्योरेंस कंपनियों ने दी जानकारी corona kavach insurance policies are being popular after starting sell by companies कोरोना कवच बीमा पॉलिसी हो रही हैं बेहद पॉपुलर, कई इंश्योरेंस कंपनियों ने दी जानकारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/20134036/insurance-policy.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः कोरोना कवच हेल्थ बीमा पॉलिसी बाजार में आने के साथ ही बेहद लोकप्रिय हो गई है. कोविड-19 महामारी के फैलाव को देखते हुए करीब सभी जनरल और हेल्थ बीमा कंपनियों ने कोरोना वायरस संक्रमण के लिए यह उत्पाद दस जुलाई से पेश करना शुरू किया है. इसका उद्येश्य है कि लोग इस महामारी के इलाज के लिए मुनासिब दर पर एक स्वास्थ्य बीमा संरक्षण ले सकें.
इसमें साढ़े तीन महीने से साढ़े नौ महीने के लिए पॉलिसी बेची जा रही है. इसमें बीमित व्यक्ति के मेडिकल खर्च की अधिकतम राशि पांच लाख रुपये रखी गई है. बीमा विनियामक इरडा (आईआरडीए) ने इसके लिए कंपनियों को मंजूरी दी है.
पॉलिसी बाजार की वेबसाइट पर रोज बिक रही हैं 300 से 500 पॉलिसी पॉलिसी बाजार के स्वास्थ्य बीमा कारोबार के प्रमुख अमुत छाबड़ा ने कहा, 'इसके लिए बहुत अच्छा समर्थन मिला है, क्योंकि लोग इस योजना को खरीदने के इच्छुक है.'उन्होंने बताया कि पॉलिसी बाजार की वेबसाइट पर कंपनियां हर रोज 300 से 500 तक यह पॉलिसी बेच रही हैं. यह पॉलिसी ज्यादातर युवा लोग ले रहे है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह पॉलिसी काफी मुनासिब दर पर है. इसे मासिक 208 रुपये तक के न्यूनतम प्रीमियम पर लिया जा सकता है, जो बेहद सस्ता है.
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस का क्या है कहना एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी के अंडरराइटिंग और पुनर्बीमा कारोबार के प्रमुख सुब्रमणियम ब्रह्मजोसियुला ने कहा कि इसमें फेमिली फ्लोटर और पांच लाख के बीमा पर 2500 रुपये रोज के हॉस्पिटल डेली कैश जैसे विकल्प भी दिए गए हैं, जो इसे ज्यादा आकर्षक बना रहे हैं.
इफ्को टोक्यो जनरल इंश्योरेंस ने भी बताया इस पॉलिसी को आकर्षक इफ्को टोक्यो जनरल इंश्योरेंस के कार्यकारी उपाध्यक्ष (अंडरराइटिंग) सुब्रत मंडल ने भी कहा कि कोविड-19 को लेकर यह उत्पाद जारी हुए अभी एक सप्ताह ही हुए हैं और लोग काफी आकर्षित हुए है.
इन राज्यों में है ज्यादा डिमांड महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक और दिल्ली एनसीआर के लोगों ने इसमें ज्यादा रुचि दिखायी है. कोरोना कवच को व्यक्ति स्वयं के लिए और अपने जीवनसाथी, माता पिता , सास-ससुर और 25 साल से कम उम्र के आश्रित बच्चों के लिए खरीद सकता है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)