मुंबई: चीन में कोरोनावायरस का प्रकोप गहराने के कारण विदेशी बाजारों से उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने से गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान सुस्ती बनी हुई थी. सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 98 अंक से ज्यादा टूटा और निफ्टी भी 12,200 के नीचे आ गया. सुबह 9.41 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 87.11 अंकों यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 41,478.79 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी पिछले सत्र से 25.40 अंकों यानी 0.21 फीसदी की कमजोरी के साथ 12,175.80 पर बना हुआ था.


इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मजबूती के साथ 41,707.21 पर खुला और 41,709.30 तक उछला, लेकिन जल्द ही विकवाली के दबाव में फिसलकर 41,467.49 पर आ गया. पिछले सत्र में सेंसेक्स 41,565.90 पर बंद हुआ था.


इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बढ़त के साथ 12,219.55 पर खुला और 12,225.65 तक उछला, लेकिन जल्द ही फिसलकर 12,171.60 पर आ गया. पिछले सत्र में निफ्टी 12,201.20 पर बंद हुआ था.


बाजार के जानकार बताते हैं कि चीन में कोरोनावायरस के नये मामलों में इजाफा होने की रिपोर्ट आने के कारण एशियाई बाजारों से उत्साहहीन संकेत मिला है जिसके चलते भारतीय शेयर बाजार में विकवाली का दबाव देखा जा रहा है.


SBI ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में की भारी कटौती, यहां जानें पूरी जानकारी


बजट का इतिहास: जानें अब तक किस साल रहा सबसे लंबा और सबसे छोटा बजट भाषण, 2019 में कितना टाइम लगा