Coronavirus: ऑनलाइन ऑर्डर बढ़ने के कारण 1 लाख लोगों को नौकरी देगा Amazon
Amazon के ऑनलाइन ऑर्डरों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. कोरोना की वजह से कई आइटम भी आउट ऑफ स्टॉक हो गए हैं.
कोरोना के कहर से दुनिया में दहशत है. कई देश कोरोना के कारण लॉकडाउन की स्थिति में है. अमेरिका में भी ऐसी ही हालात हैं. अमेरिका में कोरोना के कारण 91 मौतें हो चुकी है. लोगों को ऐसी आपतकाल की स्थिति में सरकारों ने घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है. ऐसे में लोग जरुरत के सामान खरीदने के लिए ऑनलाइन ऑर्डर के सहारे हैं. इस वजह से लगातार ऑनइलाइन सामान बेचने वाले एप की डिमांड काफी बढ़ी है. Amazon के ऑनलाइन ऑर्डरों की संख्या में जहां बढ़ोत्तरी हुई है तो इस वजह से कई आइटम भी आउट ऑफ स्टॉक हो गए हैं.
Amazon ने कहा, ऑर्डर पूरे करने के लिए चाहिए 1 लाख लोग
Amazon की ओर से सोमवार को जारी बयान में कहा गया कि उन्हें लंबित ऑर्डर्स को पूरा करने के लिए लगभग 1 लाख लोगों की जरुरत है. यह लोग Amazon के वेयर हाउस और डिलीवरी के लिए कार्य करेंगे. Amazon को यह लोग अमेरिका के लिए चाहिए. Amazon के अनुसार सामान्य तौर पर बाजार से सामान खरीदने वाले लोगों ने भी कोरोना के कारण ई-क़ॉमर्स का सहारा लिया है. कोरोना की दहशत के कारण लोग जरुरी सामान का स्टॉक कर रहें को विक्रेताओं को समान के डिलीवरी और प्रोसेसिंग के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है.
Amazon की तरह ही अमेरिका के अन्य सुपर मार्केट Albertsons, Kroger और Raley's को भी अपने ऑर्डर्स पूरे करने के लिए अतिरक्त स्टाफ हायर करना पड़ा है. Amazon की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हम ऐसे लोगों की तलाश में हैं जो इस वक्त हमारे साथ इस वक्त ऑर्डर पूरा करने में हमारी मदद कर सकें और स्थिति सामान्य होने पर वह अपने पुराने काम पर वापस लौट सकते हैं. Amazon ने कहा है कि इस काम के लिए लोगों को 2 डॉलर से 15 डॉलर प्रति घंटे का भुगतान किया जाएगा.
अमेरिका की सबसे बड़ी शिपिंग कंपनी यूनाइटेड पार्सल ने कहा कि हम सरकारी प्रतिबंधों के बावजूद लोगों के सामना पहुंचाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं. हम सड़क औऱ हवाई मार्ग दोनों से काम कर रहे हैं. बयान में कहा गया कि कंपनी अपने मौजूदा कर्मचारियों के साथ ही डिमांड को पूरा करने में जुटी है.
यहां पढ़ें
Coronavirus Live Updates: भारत में सामने आए कोरोना वायरस के 11 नए मामले, 125 हुई मरीजों की संख्या