कोरोना वायरस: शेयर बाजार को जोरदार झटका, अंबानी से लेकर अडानी तक को हुआ बड़ा नुकसान
कोरोनावायरस को लेकर जारी अफवाहों के बीच भारतीय शेयर बाजार को भी जोरदार झटका लगा है. पिछले कुछ दिनों से जारी गिरावट के कारण निवेशकों को करीब 10 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
नई दिल्ली: कोरोनावायरस को लेकर जारी अफवाहों के बीच भारतीय शेयर बाजार को भी जोरदार झटका लगा है. पिछले कुछ दिनों से जारी गिरावट के कारण निवेशकों को करीब 10 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. एक जानकारी के मुताबिक बिजनेस टायकून्स को भी इस वजह से भारी नुकसान हुआ है.
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार RIL को 11 दिनों में 54 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की संपत्ति 884 मिलियन घट गई. 2 महीने में अजीम प्रेमजी को 869 मिलियन का नुकसान हुआ जबकि गौतम अडानी 496 मिलियन डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा है.
नवीन पटनायक के घर ममता बनर्जी और अमित शाह ने साथ खाया खाना, नीतीश कुमार भी थे मौजूद
उदय कोटक और सन फार्मा वाले दिलीप सांघवी को भी काफी नुकसान हुआ है. एचसीएल और बजाज फाइनेंस में भी काफी गिरावट देखने को मिली है. साथ ही टेक महिंद्रा से लेकर इंफोसिस तक तो काफी नुकसान हुआ है.
कोरोना वायरस चीन से निकल कर दुनिया के दूसरे देशों में भी फैल रहा है. माना जा रहा है इसका असर भी वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है. एक अनुमान के मुताबिक इस वायरस से अभी तक करीब एक लाख लोग प्रभावित हो गए हैं.
कोरोना वायरस
कोरोना वायरस चीन के वुहान इलाके से निकल कर दुनिया के कई हिस्सों में फैल गया. इस वायरस के कारण कई लोगों की मौत हो गई जबकि हजारों लोग इस वायरस की चपेट में आ गए. अभी तक इस वायरस का इलाज तलाश नहीं किया जा सका है.
पहले ही दी थी चेतावनी
आपको बता दें कि ग्लोबल हेल्थ इंडेक्स अक्तूबर 2019 में जारी किया गया था जिसमें बताया गया था कि दुनिया किसी भी महामारी के लिए तैयार नहीं है और अगर कोई महामारी फैल गई तो काफी नुकसान होगा.