(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lockdown Impact: मार्च में घरेलू एयरलाइन यात्रियों की संख्या में 11.8 फीसदी कमी हुई
आईएटीए ने कहा कि इस साल मार्च के दौरान वैश्विक स्तर पर विमानन यात्रियों की संख्या में 52.9 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश में विमानन यात्रियों की संख्या इस साल मार्च महीने में साल भर पहले की तुलना में 11.8 फीसदी कम हो गयी. विमानन कंपनियों के वैश्विक संगठन इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) ने इसकी जानकारी दी.
इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) ने कहा कि इस दौरान वैश्विक स्तर पर विमानन यात्रियों की संख्या में 52.9 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है.
कोरोनो वायरस महामारी पर अंकुश लगाने के लिये भारत में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है. इस महामारी से देश में अब तक 1074 लोगों की मौत हो चुकी है. लॉकडाउन के मद्देनजर सभी कमर्शियल पैसेंजर फ्लाइट्स रद्द हैं.
आईएटीए ने कहा कि रूस और भारत के घरेलू बाजारों के आंकड़े वैश्विक गिरावट से अलग हैं. मार्च महीने में सालाना आधार पर रूस में विमानन यात्रियों की संख्या में मात्र 15.4 फीसदी की और भारत में मात्र 11.8 फीसदी की गिरावट आई है.
देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है और इससे पहले से ही अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू हवाई उड़ानों पर रोक लगा दी गई थी.
ये भी पढ़ें वित्त मंत्री ने राहुल गांधी के आरोपों पर दिया जवाब, कहा-Write off और कर्ज माफी के बीच के अंतर को समझें