एक्सप्लोरर
Advertisement
SBI ने अलग-अलग जगहों पर शाखा खोलने के वक्त घटाए, जानिए- क्या-क्या टाइम स्लॉट तय किए
कोरोना वायरस की महामारी की महामारी का असर बैंकों पर भी पड़ा है.बैंकों ने कामकाज के घंटों में कटौती करते हुए डिजिटल लेनदेन को कहा है.
मुंबई: कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सोशल डिस्टेंसिंग बहाल करने के लिए कामकाज के घंटे कम कर दिए हैं. कुछ राज्यों में 7-10 बजे सुबह तक कामकाज होगा जबकि कुछ राज्यों में बैंक ब्रांच सुबह 8-11 बजे तक के लिए खोला जाएगा. कुछ जगहों के लिए 10 से 2 बजे का वक्त रखा गया है.
बैंकों के कामकाज के घंटों में कटौती
SBI के मैनेजिंग डायरेक्टर पीके गुप्ता ने बताया कि अलग-अलग समय पर बैंक ने टाइम स्लॉट को निर्धारित किया है. बैंक के कामकाज के घंटों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन राज्य सरकारों के मशविरे से किया जाएगा.
इसके अलावा HDFC, ICICI, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, सिंडिकेट समेत दूसरे बैंकों ने अपने कामकाज के शेड्यूल में तब्दीली की है. फिलहाल पूरे मुल्क में गैर जरूरी बैंकिंग सेवाओं को स्थगित कर दिया गया है. बैंक पासबुक अपडेट, काउंटर चेक कलेक्शन को रोक दिया गया है. सभी बैंकों ने अपने ग्राहकों को ऑनलाइन लेनदेन करने को कहा है. सामाजिक संपर्क कम करने के लिए नेशनल पेयमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिय (NPCI) ने भी भारतीय नागरिकों से डिजिटल लेनदेन की अपील की है.
सभी ग्राहकों से डिजिटल मोड अपनाने की अपील
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए बैंक आनेवाले कर्मचारियों को SBI मास्क और सैनेटाइजर मुहैया करा रहा है. बैंक में आए ग्राहकों के बीच कतार में एक मीटर की दूरी रखी जा रही है. प्रशासनिक विभाग से जुड़े कर्मचारी वैकल्पिक दिनों में काम को अंजाम दे रहे हैं. बैंक अपने ग्राहकों के लिए मोबाइल ATM की सुविधा भी प्रदान कर रहा है. इससे ग्राहकों को ATM ब्रांच में जाए बिना पैसे निकालने की सहुलियत होगी. ATM से पैसा निकालनेवाले सभी बैंक ग्राहकों को SBI ने सोशल डिस्टेंसिंग समेत 7 टिप्स सुझाए हैं.
Coronavirus: विदेश से IAS अधिकारी ने तोड़ा नियम, घर में रहने की बजाय केरल से गया बेंगलुरु
जम्मू में मौसम ने ली करवट, बारिश के कारण जन जीवन पर पड़ा असर
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion