Corporate Bond: हर कोई जोखिम रहित जगहों (Risk Free Investment) पर ही इंवेस्ट करना चहता है लेकिन, इससे मिलने वाले कम रिटर्न (Less Returns) से सभी लोग संतुष्ट नहीं होते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है कि आजकल बैंक, पोस्ट ऑफिस (Post Office)  और एलआईसी (LIC) में बहुत ज्यादा रिटर्न नहीं मिल पा रहा है. लेकिन, अगर आप थोड़ा जोखिम उठाने को तैयार हैं तो आप ऐसी चीज़ में निवेश (Market Investment) कर सकते हैं जिससे आपको बेहतर रिटर्न मिल सके. यह विकल्प है कॉरपोरेट बॉन्ड (Corporate Bond). बता दें कि इस बॉन्ड में थोड़ा जोखिम तो होता है लेकिन, इसके रिटर्न भी बहुत अच्छे होते हैं.


क्या है कॉरपोरेट बॉन्ड
आपको बता दें कि कि कई बार अपने खर्चों को पूरा करने के लिए कंपनिया बैंक से लोन लेने के बजाएं अपना कॉरपोरेट बॉन्ड जारी कर देती हैं. इन पैसों द्वारा वह कैपिटल, विज्ञापन (Advertisment) और इंश्योरेंस पेमेंट्स (Insurance Payment) जैसे शॉर्ट टर्म खर्च भी पूरे करती हैं. सरकार भी बीच-बीच में ऐसे बॉन्ड्स जारी करती रहती है. लेकिन, सरकारी बॉन्ड (Government Bonds) के बजाए कॉरपोरेट बॉन्ड में निवेश करना ज्यादा फायदेमंद होता है. इससे अच्छे रिटर्न मिलते हैं.


किस तरह करें कॉरपोरेट बॉन्ड में निवेश
आपको बता दें कि जब भी आप किसी कॉरपोरेट बॉन्ड में निवेश करें तो इस बात का खास ख्याल रखें कि किसी एक जगह अपने सारे पैसे लगाने से बचें. हर जगह थोड़े-थोड़े पैसे लगाएं. इससे पैसे ज्यादा या कम मिल सकते हैं लेकिन, आप एक साथ होने वाले बड़े नुकसान (Less Risk Investment) से बच जाते हैं. वहीं यह बैंक एफडी के मुकाबले बहुत ज्यादा रिटर्न (More Return Investment) देने में सक्षम है. लेकिन निवेश करने से पहले कंपनी की हिस्ट्री अच्छी तरह से जांच लें.


ये भी पढ़ें: Post Office: चाहते हैं बेहतर रिटर्न तो पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें 333 रुपये का निवेश, पाएंगे 8.22 लाख की रकम


देना होगा इस निवेस पर टैक्स
आपको बता दें कि अगर आप PPF में निवेश करते हैं तो इसमें आपको इनकम टैक्स (Income Tax) में छूट मिलती है. लेकिन, कॉरपोरेट बॉन्ड में निवेश के लॉन्ग टर्म या शॉट टर्म निवेश से होने वाली कमाई पर आपको टैक्स देना होगा.


कॉरपोरेट बॉन्ड में निवेश करते वक्त रखें इन बातों का ख्याल
-कॉरपोरेट बॉन्ड में कम जोखिम के साथ अच्छे रिटर्न मिलते हैं.
-क्रेडिट रेटिंग एजेंसियां को जांच कर ही निवेश करें. इससे जोखिम कम होता है.
-जिन कंपनियों की रेटिंग AAA होती है वह सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं.


ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel: आपको मिल सकता है 50 लीटर तक फ्री पेट्रोल-डीजल! इस तरह उठा सकते हैं ऑफर का फायदा