भारतीय कॉरपोरेट कंपनियां अब भर्तियां तेज करेंगी. कई कंपनियां अब कोरोना संक्रमण के दौर से उबर कर नियुक्तियों को रफ्तार दे सकती हैं. टीमलीज एम्पलॉयमेंट आउटलुक सर्वे के मुताबिक आईटी, हेल्थकेयर, ई कॉमर्स, टेक स्टार्ट-अप और एजुकेशनल सर्विसेज, बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज औैर इंश्योरेंस कंपनियों में बहालियां तेज हो सकती है.


21 फीसदी कंपनियां भर्तियों में ले रही दिलचस्पी 


सर्वे के मुताबिक 21 फीसदी कंपनियों ने दिसंबर तिमाही में बहालियों के प्रति दिलचस्पी दिखाई है. पिछली तिमाहियों में 18 फीसदी कंपनियां नियुक्तियों में दिलचस्पी दिखा रही थीं. हालांकि इनमें सभी आकार की कंपनियां शामिल हैं. पिछले दिनों ई-कॉमर्स और आईटी कंपनियों की बहालियों में रफ्तार दिखी थी.टीमलीज एम्पलॉयमेंट आउटलुक से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि सितंबर से ही कंपनियों का भर्तियों प्रति रुझान बढ़ने लगा था. कुछ सेक्टर दूसरे सेक्टरों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लिहाजा उनसे जुड़ी कंपनियों में भर्तियां तेज हो रही हैं.


बड़ी कंपनियां भर्तियों के लिए तैयार 


इकनॉमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक आदित्य बिड़ला ग्रुप, इन्फोसिस, विप्रो, आरपीजी, डाबर और ल्युपिन जैसी कुछ बड़ी कंपनियां भर्तियां तेज कर सकती हैं. इन्फोसिस और विप्रो कम से कम एक हजार कर्मचारियों की भर्ती करेगी. डाबर ग्रुप लेटरल और एंट्री लेबल की भर्तियां कर सकती है. कंपनी का कहना है कि डिजिटल और ई-कॉमर्स वेंचर को बढ़ावा देने के लिए उसकी भर्तियां तेज होंगी. डिजिटल मार्केटिंग और ट्रेड मार्केटिंग से जुड़ी कंपनियां भी भर्ती तेज कर सकती हैं.


अगर आपके पास है ये वाला पुराना 10 रुपये का नोट तो कमा सकते हैं बड़ी रकम


टाटा डिजिटल ने सरकार के रूरल वेंचर ग्रामीण ई-स्टोर में खरीदा हिस्सा, दस करोड़ का निवेश