Corporate Tax Collections: वित्त वर्ष 2021-22 में कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन सालाना के आधार पर 34% ज्यादा है. ये जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दी है. यह आंकड़ा इस वित्त वर्ष के पहले चार महीने का है यानी 31 जुलाई 2022 तक के आंकड़े हैं. कंपनियां इस साल का कॉरपोरेट टैक्स देने में काफी आगे हैं. वहीं वित्त वर्ष 2020-21 में कॉरपोरेट टैक्स 7.23 लाख करोड़ रुपये का था जो वित्त वर्ष 2020-21 की तुलना में करीब 58% ज्यादा था.


कोरोना महामारी (Corona Pandemic) शुरू होने और लॉकडाउन से पहले वित्त वर्ष 2018-19 में टैक्स कलेक्शन (FY 2018-19) वित्त वर्ष 2021-22 (FY 2021-22) के मुकाबले ज्यादा रहा था. ऐसे में कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन में बढ़ोतरी से यह पता चला रहा है कि कोरोना महामारी के बाद देश में रिकवरी तेजी से हो रहा है. इसके साथ ही कोरोना के बाद से कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन में अब बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.


इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ट्वीट करके दी जानकारी-
आपको बता दें कि इस मामले पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने जानकारी देते हुए बताया है कि वित्त वर्ष 2022-2023 (31 जुलाई 2022) तक कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन में 34% तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.






गौरतलब है कोरोना के बाद से कॉर्पोरेट टैक्स में गिरावट दर्ज की गई थी जिसमें अब बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में कहा था कि कोरोना महामारी के असर से भारत इकॉनमी तेजी से रिकवर कर रही है. साल 2020 के बाद से ही साल दर साल कॉर्पोरेट टैक्स में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.देश के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बूस्ट मिलने के बाद से ही कॉरपोरेट टैक्स में तेजी दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही भारत तेजी से 5 Trillion की अर्थव्यवस्था बनने की ओर आगे बढ़ रहा है.


ये भी पढ़ें-


GST on Rentals: क्या रेंट पर घर लेने पर आपको देना होगा 18% GST? सरकार ने दी यह सफाई


Independence Day Offers: एक्सिस बैंक आजादी के अमृत महोत्सव पर दे रहा शानदार ऑफर! 75 हफ्ते की FD पर मिल रहा 6.05% ब्याज दर