Property: Real Estate: मुंबई के वर्ली में 106 करोड़ में खरीदा फ्लैट, कौन है लग्जरी फ्लैट का अमीर मालिक
Costliest Apartments: मुंबई में आवासीय अपार्टमेंट की काफी महंगी डील हुई है. मुंबई के प़ॉश इलाके में स्थित इस आवासीय अपार्टमेंट से समंदर की उछाल मारती लहरों का नजारा देखा जा सकता है.
Residence in Mumbai: मुंबई में आवासीय अपार्टमेंट की काफी महंगी डील हुई है. शेयर बाजार के नामी निवेशक जगदीश मास्टर ने 106 करोड़ में यह सौदा पक्का किया है. मुंबई के पॉश इलाके में स्थित इस आवासीय अपार्टमेंट से समंदर की उछाल मारती लहरों का नजारा देखा जा सकता है. पिछले महीने जगदीश मास्टर की पत्नी ऊर्जिता जगदीश मास्टर ने भी इसी अपार्टमेंट में 105 करोड़ का आवासीय फ्लैट खरीदा था. दोनों पति-पत्नी वित्तीय सेवाएं देने वाली कंपनी दीप फाइनेंशियल कंसल्टेंट्स के निदेशक हैं. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नया खरीदा गया अपार्टमेंट 7130 वर्गफीट का है. यह अपार्टमेंट एनी बेसेंट रोड पर स्थित है.
1.97 करोड़ की स्टांप ड्यूटी का भुगतान
खरीदार ने एक करोड़ 97 लाख रुपये का भुगतान स्टांप ड्यूटी के रूप में भी किया है. तीन साल पहले इसी अपार्टमेंट की बिक्री में 2.86 करोड़ की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया गया था. नए खरीदार ने डिफरेंशियल स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया है. सरकारी रेगुलेशन के मुताबिक रजिस्ट्री के तीन साल के भीतर फ्लैट बेचने पर नए खरीदार को केवल डिफरेंशियल स्टांप ड्यूटी का भुगतान करना होता है. इसका मतलब है कि पहले वाली रजिस्ट्री से अभी अगर स्टांप ड्यूटी ज्यादा चुकाना है, तो यह पिछली स्टांप ड्यूटी से केवल बढ़े हुए शुल्क के आधार पर ही भुगतान करना होगा. जिससे सरकारी खजाने में फ्लैट के बढ़े हुए दाम के स्टांप ड्यूटी की भरपाई हो जाय.
आसमान छू रहे आवासीय संपत्तियों के दाम
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में इन दिनों आवासीय संपत्तियों के दाम आसमान छू रहे हैं. 2024 में इसमें काफी उछाल आया है. 2025 में इसके ऑल टाइम हाई रहने की संभवाना है. रियल एस्टेट प्रॉपर्टी के सौदों के मामले में मुंबई सबसे आगे है. यहां इनके महंगे सौदे होतें है. जिस कारण यहां की प्रॉपर्टी के दाम में उछाल बनी रहती है और इसकी काफी चर्चा भी होती है. साऊथ और सेंट्रल मुंबई में देश के सबसे महंगे अपार्टमेंट हैं. जो रियल एस्टेट सेक्टर के लिए की ड्राइवर की भूमिका अदा करते हैं.
ये भी पढ़े: