Online Cab Service: देश की पहली सरकारी कैब सर्विस केरल में होगी शुरू, Ola-Uber की तरह करेगी काम
Kerala Government ने Ola, Uber जैसी कंपनियों की मनमानी पर अंकुश लगाया है. सरकार ने राज्य में New Affordable E-Cab Services शुरू करने की घोषणा की है.
Ola-Uber Cab Service in Kerala: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में आप लोग ऑनलाइन कैब सर्विस (Online Cab Services) का इस्तेमाल जरूर करते होंगे. आपको बता दे, टैक्सी मार्केट में ओला (Ola) और उबर (Uber) जैसी बड़ी कैब कंपनियों की जमीनी स्तर पर मजबूत पकड़ है. जिसके चलते ये कंपनी आये दिन अपनी मनमानी करती रहती है. अब कुछ राज्यों में सरकारे इन कंपनियों पर सीधे रोक लगा रही है तो कही अपनी कैब सर्विस शुरू कर रही है. ऐसी ही शुरुआत केरल राज्य में हुई है.
Kerala में शुरू हुई Services
केरल सरकार (Kerala Government) ने ओला, उबर जैसी कंपनियों की मनमानी पर अंकुश लगा दिया है. सरकार ने राज्य में नई अफोर्डेबल ई-कैब सर्विस शुरू (New Affordable E-Cab Services) शुरू करने की घोषणा की है. देश में किसी राज्य सरकार की ओर से शुरू की जाने वाली यह पहली ऑनलाइन सरकारी कैब सर्विस होगी.
'Kerala Savari' रखा नाम
केरल के शिक्षा व श्रम मंत्री वी.सिवनकुट्टी (V Sivankutty) ने जानकारी दी कि इस सर्विस का नाम केरल सवारी (Kerala Savari) होगा. इस ऑनलाइन कैब सर्विस से राज्य में चल रहे ऑटो रिक्शा और टैक्सियों को जोड़ दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस सरकारी कैब सर्विस को आम जनता को अफोर्डेबल रेट्स पर सुरक्षित यात्रा सेवा मुहैया कराना है. इस कैब सर्विस को केरल में श्रम विभाग की ओर से शुरू किया गया है.
देश में पहली सरकारी सेवा
वी शिवनकुट्टी ने कहा कि 'देश में पहली बार कोई राज्य सरकार इस तरह की ऑनलाइन कैब सर्विस (Online Cab Service) शुरू कर रही है. आम जनता को मल्टीनेशनल कंपनियों की मनमानी से राहत दिलाने के लिए सरकार ने सोच-विचार के बाद इस सेक्टर में आने का फैसला किया है. इस ऑनलाइन कैब सेवा के रेट्स जल्द ही जारी होंगे. उस रेट पर लोगों को केवल 8 पर्सेंट सर्विस चार्ज (Service Charge) देना होगा. यह सेवा ओला और उबर की तुलना में लोगों को काफी सस्ती मिलेगी.
महिलाओं के लिए सुरक्षित ऐप
मंत्री ने कहा कि, 'Kerala Savari ऐप आम लोगों विशेषकर महिलाओं और बच्चों के लिए काफी सुरक्षित होगा. ऐप को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि एक साथ कई जरूरतों को पूरा करता है. इस ऐप को ऑपरेट करना बहुत ही आसान है. इसमें सुरक्षा के लिए खास फीचर हैं. ऐप में एक पैनिक बटन सिस्टम (Panic Button System) है, जिसे कार दुर्घटना या अन्य कोई खतरा होने पर दबाकर उपयोग किया जाएगा.
18 अगस्त को होगी लॉन्च
मंत्री वी शिवनकुट्टी ने कहा कि देश की इस पहली सरकारी ऑनलाइन कैब सर्विस (Kerala govt Online Cab Service) के लिए राज्य के मोटर वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड, योजना बोर्ड, कानूनी माप विज्ञान, परिवहन विभाग, आईटी और पुलिस विभागों का सहयोग लिया है. पलक्कड जिले के एक सरकारी संस्थान ने इस सेवा के लिए तकनीकी सहायता प्रदान की है. इस सेवा का शुभारंभ 18 अगस्त को मलयालम महीना चिंगम की शुरुआत होने पर कनकक्कुन्नू पैलेस में लॉन्च होगा.
ये भी पढ़ें
Zomato Share Price: जोमैटो के शेयर में आ सकती है और गिरावट? जानें किसने की ये भविष्यवाणी