India Export: सितंबर में देश का निर्यात 4.82 फीसदी बढ़ा, जानें कितना रहा एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट
Export and Import : देश का निर्यात सितंबर में 4.82 प्रतिशत बढ़कर 35.45 अरब डॉलर हो गया है. इस दौरान व्यापार घाटा भी बढ़कर 25.71 अरब डॉलर पर आ गया है.
![India Export: सितंबर में देश का निर्यात 4.82 फीसदी बढ़ा, जानें कितना रहा एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट Country's Exports Rose by 4.82 per cent to USD 35.45 Billion in September India Export: सितंबर में देश का निर्यात 4.82 फीसदी बढ़ा, जानें कितना रहा एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/03/35de0c695ad9e92db72a6153429afd63_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Export And Import Data 2022: देश के निर्यात (India Export) में सितंबर महीने में इजाफा हुआ है. वही आयात (Import) में भी सालाना आधार पर बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. देश का निर्यात सितंबर में 4.82 प्रतिशत बढ़कर 35.45 अरब डॉलर हो गया है. इस दौरान व्यापार घाटा भी बढ़कर 25.71 अरब डॉलर पर आ गया है. केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय (Union Ministry of Commerce) ने शुक्रवार को आंकड़े जारी कर दिए है. इस महीने के पहले सप्ताह में जारी अपने शुरुआती आंकड़ों में मंत्रालय ने कहा था कि सितंबर में देश का वस्तुओं का निर्यात 3.52 प्रतिशत घटकर 32.62 अरब डॉलर रह गया है.
ये है आंकड़े
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, सितंबर माह 2022 में देश का आयात सालाना आधार पर 8.66 प्रतिशत बढ़कर 61.61 अरब डॉलर हो गया है. सितंबर, 2021 में व्यापार घाटा 22.47 अरब डॉलर रहा था. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर, 2022) में निर्यात 16.96 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 231.88 अरब डॉलर रहा, जबकि आयात 38.55 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 380.34 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.
वहीं, इस दौरान व्यापार घाटा 76.25 अरब डॉलर के मुकाबले बढ़कर 148.46 अरब डॉलर हो गया है. इंजीनियरिंग, रेडीमेड कपड़े, प्लास्टिक, काजू और कालीन जैसे प्रमुख क्षेत्रों का निर्यात इस साल सितंबर में घट गया है.
रत्न-आभूषण पर कितना रहा असर
इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात सितंबर माह में 10.85 प्रतिशत घटकर 8.4 अरब डॉलर रह गया. इसी तरह, सिलेसिलाए परिधानों का निर्यात 18 प्रतिशत घटकर एक अरब डॉलर रह गया. प्लास्टिक का निर्यात भी 12.2 प्रतिशत घटकर 66.66 करोड़ डॉलर पर आ गया.
वहीं, रत्न और आभूषण, पेट्रोलियम उत्पाद, चमड़ा, दवा, रसायन और चावल के निर्यात में महीने के दौरान सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई है. मंत्रालय ने कहा कि सितंबर, 2022 के लिए सेवाओं के निर्यात का अनुमानित मूल्य 25.65 अरब डॉलर है. यह सितंबर 2021 की तुलना में 18.72 प्रतिशत अधिक है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)